Post office Duplicate Passbook Form | पोस्ट ऑफिस में डुप्लीकेट पासबुक कैसे मिलेगी ?

how to get Duplicate Passbook in post office

    क्या आपकी  डाकघर की पासबुक नहीं मिल रही है, गुम हो गयी है। तो आज आपको बताएँगे कि आपको पोस्ट ऑफिस से डुप्लीकेट पासबुक कैसे मिलेगी ? (how to get duplicate passbook from post office) और कितना चार्ज आपको देना होगा (post office duplicate passbook fees)। नियम के साथ ही आपको फॉर्म को भरना भी बताया जायेगा।  Post office से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब करे। 



डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन कैसे करे ? (procedure for duplicate passbook in post office)
  • अगर आपकी पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम की पासबुक गुम हो जाती है तो सभी के लिए समान प्रक्रिया है।  post office new passbook के लिए आपको अपने पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। और आपको Duplicate Passbook का फॉर्म (form for duplicate passbook in post office) भरकर KYC डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाना होगा। फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  सैंपल फॉर्म आपको नीचे दिया हुआ है।  
  • पोस्टमास्टर द्वारा चेक करने के बाद आपको डुप्लीकेट पासबुक के लिए चार्ज / फीस (duplicate passbook charges in post office) जमा करवाना होगा। जो कि वर्तमान में 50 रूपए और 18% GST है।  
  • पासबुक केवल प्रधान डाकघर (Head Post Office) द्वारा जारी की जाएगी और आपके डाकघर को भेज दी जाएगी, जहाँ से आपके पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको सौंप दी जाएगी।
  • जॉइंट अकाउंट होने पर सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर करवाना जरुरी है।  

पोस्ट ऑफिस डुप्लीकेट पासबुक के लिए  फॉर्म कैसे भरे ? (How to fill duplicate passbook application in post office)

    पोस्ट ऑफिस में डुप्लीकेट पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको निर्धारित Duplicate Passbook Application Form (SB-41) भरकर जमा करवाना होता है।  इस फॉर्म को भरने में आपकी सहायता के लिए नीचे सैंपल फॉर्म दिया हुआ जिसकी सहायता से आप आसनी से इसे भर सकते है।  इस फॉर्म को डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गयी है।  फॉर्म भरने को वीडियो के माध्यम से हमारे चैनल पर समझाया गया है - क्लिक करे और वीडियो देखे 



DOWNLOAD Duplicate Passbook form of Post office -

     CLICK HERE for Download Post office Duplicate Passbook issue form

    Post office KYC फॉर्म  कैसे भरे ? और KYC form Download - Postal Dost

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें FOLLOW जरूर करे 

पोस्टल दोस्त 


Tags : post office passbook online | post office passbook lost | post office passbook application | post office ppf account passbook lost | loss of post office passbook |post office passbook duplicate form | post office passbook form |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments