अगर आप अपने बच्चे के लिए The best child insurance plan देख रहे है तो RPLI (Rural Postal Life Insurance) यानि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में एक प्लान होता है Children Life Insurance Policy जिसका दूसरा नाम है RPLI बाल जीवन बीमा पॉलिसी (Bal Jeevan Bima Yojana), इसमें आपको बहुत कम प्रीमियम में अपने 2 बच्चो के लिए बीमा कवर मिलता है और आपकी मृत्यु के बाद प्रीमियम जमा नहीं होगा और मेचुरिटी के समय पूरी बीमित राशि बोनस के साथ मिल जाती है। आइये जानते है इसके फायदे, नियम और प्रीमियम के बारे में -
इस सूचनाप्रद लेख में -
- Postal Life Insurance और Rural Postal Life Insurance के बारे में संक्षिप्त जानकारी
- ग्रामीण डाक जीवन बीमा में कुल कितने प्लान है ?
- RPLI Bal Jeevan Bima के बारे सामान्य जानकारी
- RPLI Child Policy Plan के नियम और शर्ते
- RPLI के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- RPLI child insurance plan Eligibility
- RPLI Children Policy Premium Calculator (प्रीमियम कैलकुलेटर)
- RPLI Child पॉलिसी कैसे लेवे और rpli child policy form ?
Postal Life Insurance और Rural Postal Life Insurance के बारे में संक्षिप्त जानकारी
पोस्ट ऑफिस में दो बीमा योजनाएँ चलती है जिसमे पहली है PLI- Postal Life Insurance - यह डाक जीवन बीमा योजना सरकारी कर्मचारियों सहित संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो के लिए बीमा उपलब्ध कराती है। दूसरी पालिसी है RPLI - Rural Postal Life Insurance यानि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना जो की ग्रामीणो के लिए Insurance Cover प्रदान करती है।
पीएलआई और आरपीएलआई के सभी वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। यहाँ क्लिक करके देख सकते है।
2. ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी में कितने प्लान है ? (INSURANCE PLAN IN RPLI)
RPLI में कुल छः प्लान होते है जिनके नाम नीचे दिए हुए है -
- RPLI Whole Life Assurance (Gram Suraksha)
- RPLI Endowment Assurance (Gram Santosh)
- RPLI Convertible Whole Life Assurance (Gram Suvidha)
- RPLI Anticipated Endowment Assurance (Gram Sumangal)
- RPLI 10 Year RPLI(Gram Priya)
- RPLI Children Policy (Bal Jeevan Bima)
3. RPLI चाइल्ड इन्शुरन्स प्लान के बारे सामान्य जानकारी - RPLI child policy
यह एक बंदोबस्ती बीमा है जिसमें माता-पिता में से एक को आरपीएलआई के लिए पात्र होना जरुरी है और माता या पिता ने आरपीएलआई पॉलिसी ले रखी हो।
यह योजना पॉलिसी धारकों के बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान करती है।
पॉलिसी धारक (यानि माता-पिता) की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पॉलिसी धारक (माता-पिता) की मृत्यु पर, बच्चों की पॉलिसी पर कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। पूर्ण बीमा राशि और अर्जित बोनस का भुगतान कार्यकाल पूरा होने पर किया जाएगा
बीमित बच्चे की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमित राशि (Sum Assured) और उसका अर्जित बोनस मिल जाता है।
4. RPLI Child Insurance Policy Plan के नियम और शर्ते
प्रवेश के समय बच्चे की न्यूनतम आयु- 05 वर्ष
बच्चे की अधिकतम आयु - 20 वर्ष
न्यूनतम बीमा राशि - ₹ 10,000।
अधिकतम बीमा राशि - ₹1 लाख (माता-पिता की बीमा राशि से अधिक नहीं )
अंतिम घोषित बोनस - ₹ 5000/- प्रति ₹ 1,00,000 बीमा राशि पर प्रति वर्ष ।
पॉलिसी अधिकतम दो बच्चो के लिए ली जा सकती है।
मेडिकल नहीं होगा।
पॉलिसी कम से कम पांच साल के लिए ले सकते है।
बच्चे की अधिकतम आयु - 20 वर्ष
न्यूनतम बीमा राशि - ₹ 10,000।
अधिकतम बीमा राशि - ₹1 लाख (माता-पिता की बीमा राशि से अधिक नहीं )
अंतिम घोषित बोनस - ₹ 5000/- प्रति ₹ 1,00,000 बीमा राशि पर प्रति वर्ष ।
पॉलिसी अधिकतम दो बच्चो के लिए ली जा सकती है।
मेडिकल नहीं होगा।
पॉलिसी कम से कम पांच साल के लिए ले सकते है।
5. RPLI के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
प्रीमियम मोड - RPLI के प्रीमियम को आप नकद या ऑनलाइन भर सकते है।परिपक्वता अवधि - बच्चे की आयु के अनुसार 18 से 25 वर्ष
प्लान योजना - एकल (Single)
डिफ़ॉल्ट शुल्क - 01 रुपये प्रति 100 प्रति माह
अग्रिम जमा - छूट के साथ उपलब्ध
कर छूट - 80सी में छूट के लिए पात्र
पासबुक - मिलती है
पॉलिसी बांड - मिलता है
प्रीमियम भुगतान - किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करवाने सुविधा।
प्रीमियम की आवृत्ति - मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/वार्षिक
वीडियो - ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया जानने के क्लिक करे
6. RPLI Eligibility - पॉलिसी लेने के लिए योग्यता
ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ही योग्य है। नगरपालिका या शहरो में रहने वाले RPLI नहीं ले सकते है। प्रीमियम का पेमेंट किसी भी डाकघर में कर सकते है।
7. RPLI प्रीमियम कैलकुलेटर (rpli child policy calculator) -
अगर आप अपने बच्चो के लिए RPLI- RURAL POSTAL LIFE INSURANCE की चिल्ड्रन पालिसी यानि कि बाल जीवन बिमा में निवेश करना चाहते है तो इस टेबल से प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते है - यह सारणी 1 लाख की बिमा राशि का प्रीमियम बताती है आप इससे सभी प्रकार की क़िस्त निकल सकते है।
RPLI child plan calculator को एक उदाहरण से समझ लेते है - यदि आपके बच्चे की आयु 10 वर्ष है और आप उसका 22 साल की आयु में rpli maturity लेना चाहते है तो आपको प्रतिमाह 868 प्लस GST का पेमेंट करना होगा.
8. RPLI Child Plan पॉलिसी कैसे ले? ( How to Buy RPLI Children Policy )
Gramin Dak Jeevan Beema Policy लेने के लिए बस अपने आरपीएलआई विवरण के साथ किसी भी डाकघर में जाएं। पासपोर्ट साइज फोटो और किसी भी जन्म तिथि के प्रमाण की फोटोकॉपी साथ में ले जानी है।
एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी:- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट आदि। फॉर्म भरकर ( फॉर्म फिल करने वीडियो चैनल पर देख सकते है) प्रीमियम जमा करवाने के बाद 15-30 दिनों में आपकी पॉलिसी बॉन्ड, पासबुक आपको डाक द्वारा मिल जायेगा।
Tags : PLI || RPLI || RPLI Form Fill UP ||child insurance plan | rpli child policy | rpli child plan ||
0 Comments:
We Welcome Your Comments