पोस्ट ऑफिस से पैसे कैसे निकाले | Post office withdrawal form fill up | Download

पोस्ट ऑफिस से पैसे कैसे निकाले (Post office se paise kaise nikale)-

    पोस्ट ऑफिस (डाकघर) के बचत खाते से पैसे निकालने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है। ये फॉर्म आपको खुद ही भरना होता है। जब भी आप पोस्ट ऑफिस काउंटर पर जाते है तो आपको ये post office paise nikalne ka form दे दिया जाता है। और आप दूसरे लोगो का मुँह देखने लगते है और चाहते है कि कोई आपका ये post office withdrawal form भर दे, तो अब हम आपको मदद करेंगे। आज के बाद आप स्वयं ही ये पोस्ट ऑफिस विड्राल फॉर्म आसानी से भर पाएंगे और पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाल सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस निकासी सीमा (post office withdrawal limit ) -

    Post office withdrawal rules के अनुसार आप होम ब्रांच से कितना ही पैसा एक साथ निकाल सकते है। 50,000 ये ज्यादा पैसा निकालने पर आपको PAN card नंबर लिखना होगा। होम ब्रांच के अलावा भी आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसा निकाल सकते है। लेकिन यहाँ पर प्रति दिन की 50000 की लिमिट (post office withdrawal limit per day) रहेगी। इस withdrawal form के साथ पासबुक देना अनिवार्य है।


पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे ?(post office withdrawal form fill up)

    पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने के लिए आपको post office withdrawal form भरकर देना होता है। वैसे पोस्ट ऑफिस द्वारा एटीएम की सुविधा भी दी जाती है। इस फॉर्म में आपको अपना पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post office Saving Account) नंबर, अमाउंट, दिनांक और अमाउंट निकालने के बाद बैलेंस अमाउंट लिखना होता है। डाकघर बचत खाते में मिनिमम 500 पीछे बैलेंस रहना जरुरी है।
    एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी ये फॉर्म भरना होता है।  


    इस फॉर्म को भरने के लिए आप नीचे दिए गए सैंपल विड्राल फॉर्म को देख सकते है- और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारा यूट्यूब वीडियो देख सकते है।  


Download Post office Withdrawal Form (SB-7) in PDF- 



Your's

Tags : post office withdrawal form sb-7a pdf | post office withdrawal form fill up 2022 | Post office paise nikalne ka form | post office sb-7 form | Post office withdrawal slip fill up | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments