पोस्ट ऑफिस बचत खाता - Benefits | Post Office Saving Account | Rules, Interest Rate and Facilities

        पोस्ट ऑफिस बचत खाता - एक ऐसा खाता जो आपको बैंको की सुविधा भी देता है और बैंको से ज्यादा ब्याज दर भी मिलती है। साथ ही यहाँ आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहता है। बैंको की तरह केवल 5 लाख की ही गारंटी यहाँ नहीं होती है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप खुद ये Decide कर पाएंगे कि आपको ये खाता खुलवाना चाहिए या नहीं ?😊

तो आइये जानते है डाकघर बचत खाते के 6 फायदे और 8 सुविधाओं के बारे में विस्तार से -

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली 8 सुविधाएं (Facilties on POSB Account)-

1. पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड (Post office ATM card) - Post Office Debit Card लेकर आप किसी भी बैंक ATM मशीन में इसे Use कर सकते है। ऐसे ही दुसरो बैंको के ATM कार्ड को आप पोस्ट ऑफिस ATM Machine में Use कर सकते है। पोस्ट ऑफिस Debit कार्ड से आप एक दिन में 25000 तक पैसे निकाल सकते है।


2. पोस्ट ऑफिस चेक बुक (post office cheque book) - पोस्ट ऑफिस से आपको CTS चेक बुक मिल जाती है। जिसको आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी लगा सकते है।

3. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग (post office internet banking)- Post Office Bachat Account खाताधारको को Post Office Net Banking Facility की सुविधा उपलब्ध करवाता है। ये सुविधा सभी CBS पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। फिलहाल इस सुविधा से केवल Post office Accounts में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। और आपके सभी खातों का बैलेंस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।


4. पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग (post office mobile banking in hindi) - इंटरनेट बैंकिंग के साथ आप post office mobile banking app को use कर सकते है। इसके लिए आपको India Post Mobile Banking app Download करनी होगी और पोस्ट ऑफिस में इस सुविधा के लिए अप्लाई करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने का वीडियो यहाँ देख सकते है। (click for post office mobile banking activation video)

5. आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) - अगर आप कोई सरकारी राशि DBT के माध्यम से Post Office Bachat khata में प्राप्त करना चाहते है तो ये सुविधा भी आपको इस POSB अकाउंट पर मिलती है।


6. APY Scheme (Atal Pension Yojana) - अटल पेंशन योजना का लाभ भी आप इस डाकघर बचत खाता के माध्यम से आप ले सकते है। हर महीने APY premium आपके अकाउंट से आटोमेटिक काट लिया जायेगा।

7. PMSBY Scheme (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा लेने के लिए आपको खाता खुलवाने के साथ या बाद में एक फॉर्म भरकर देना होगा। इस PMSBY योजना से आपको एक्सीडेंटल 2 लाख का Insurance Cover मिलता है। इसके लिए 70 वर्ष तक आयु वाला व्यक्ति योग्य होता है।


8. PMJJBY Policy (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)- अगर आपकी आयु 18 से 50 के बीच है तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकते है। ये Insurance Policy सामान्य मृत्यु में भी दो लाख का बीमा कवर देती है। पोस्टल सेविंग अकाउंट से आप इसमें प्रीमियम दे सकते है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाते के 6 लाभ - पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का क्या फायदा है? 

    पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना पर उपरोक्त सुविधाओं के साथ ये 6 अतिरिक्त लाभ आपको मिलते है-

1. पोस्ट ऑफिस बचत खाता ब्याज दर (Post office savings account interest rate) - पोस्ट ऑफिस बचत खाते में अभी भी आपको भारत सरकार द्वारा 4% ब्याज दर दी जाती है। जबकि अधिकांश बैंको में 2.25 % से लेकर 3% तक ही ब्याज दर मिलती है। ये ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को खाते में जोड़ा जाता है।

2. पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन सुविधा (Post office Nomination Rules) - Post office saving scheme पर आपको नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। खाते खोलते समय नॉमिनेशन अनिवार्य और फ्री है। Post office nomination form से बाद में इस नॉमिनेशन को चेंज या कैंसिल किया जा सकता है। लेकिन उस समय 50 रूपए प्लस GST चार्ज लगेगा।

3. बच्चो के लिए भी खाता (Post office Minor Account) - Post office Bachat Khata Yojana में आप अपने बच्चे के नाम से भी ये खाता खुलवा सकते है। बच्चे की आयु 10 वर्ष से अधिक है तो वो खुद ही इस खाते को खुलवा सकता है और चला सकता है।

4. सभी पोस्ट ऑफिस में लेनदेन की सुविधा (Post office transaction Limit)- सबसे अच्छी बात इस खाते की है कि आप पुरे भारत में किसी भी HO/SO में प्रतिदिन का 50,000 तक Deposit या withdrawal बिलकुल फ्री कर सकते है। Withdrawal के लिए पासबुक साथ में देना जरुरी है।

5. साइलेंट अकाउंट रिवाइवल (silent account in post office)- अगर आपका POSB खाता silent या dormant हो जाता है तो आप KYC डॉक्यूमेंट और Post office silent account revival form देकर वापस रिवाइवल करवा सकते है। इस प्रक्रिया में 5-10 दिन का समय लग सकता है। इसका भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

6. पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें (Post office saving account opening form) - इस पोस्ट ऑफिस saving खाते को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में Post office account opening form fill करके खुलवा सकते है। गांव के पोस्ट ऑफिस (BO) में भी आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है।  post office savings account online ओपन नहीं कर सकते है। पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें - click here

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की कुछ महत्वपूर्ण बातें -

    अब खाता खुलवाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको पता होनी चाहिए -
    
    पोस्ट ऑफिस में बचत खाते पर कितना ब्याज मिलता है ? - पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ब्याज बैंको की तरह प्रतिदिन के हिसाब से नहीं मिलता है। यहाँ पर IBB पद्धति से POSB interest rate से ब्याज मिलता है। जिसके अनुसार आपके खाते में महीने की 10 तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक जो मिनिमम बैलेंस होता है उसी पर ब्याज मिलता है। जैसे - आपके खाते में 10 तारीख को 50,000 बैलेंस था और आपने 15 तारीख को 1 लाख और जमा करवाए, उसके बाद आपने उस महीने में कोई लेनदेन नहीं किया है तो भी आपको केवल 50,000 पर ब्याज मिलेगा।  2. इसी प्रकार से यदि आपने 29 तारीख को 30000 का निकासी की है तो आपको अब केवल 20,000 पर ही ब्याज मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करके इस पर हमारा वीडियो देख सकते है।

    Post office Joint Account के प्रकार - पोस्ट ऑफिस में दो प्रकार के POSB Joint Account Open किये जा सकते है।
     1. Joint A Account in Post office (Jointly Operated) - इस प्रकार के खाते में लेनदेन के लिए दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर हर बार जरुरी है।
      2. Joint B Account in Post office (Either or Survivor) - पोस्ट ऑफिस जॉइंट बी खाते में दोनों खाता धारको में से कोई भी खाते को चला सकता है। इस खाते को IPPB Account से लिंक किया जा सकता है।

     Post office Single Account Rules - आप पुरे भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस में केवल एक ही सिंगल अकाउंट खुलवा सकते है। दूसरे पोस्ट ऑफिस में लेनदेन कर सकते है। और ट्रांसफर भी करवा सकते है लेकिन दूसरा अकाउंट ओपन नहीं कर सकते है।

    साइलेंट कब हो जाता है - पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में अगर आप लगातार 3 वित् वर्ष (finacial Year) तक कोई Transaction नहीं करते है तो आपका खाता साइलेंट या डॉर्मेंट हो जायेगा, जिसको आप post office saving account revival form से रिवाइवल करवा सकते है। सिस्टम से जमा हुई एंट्री को ट्रांसक्शन में Count नहीं किया जाता है। इसीलिए हमारी सलाह है कि कम से कम साल में एक बार आप लेनदेन अवश्य करे।

नोट - आपके खाते में फ्रॉड से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करवाए। (पोस्ट ऑफिस में फ्रॉड कैसे होता है जानिए यहाँ क्लिक करके) नंबर चेंज होने पर उसे भी अपडेट जरूर करवाए।


Thanks! Follow us!

Postal Dost

Tags :post office savings account | posb full form | posb atm | post office saving account form | post office saving account ifsc code | post office saving account login |  पोस्ट ऑफिस बचत खाता जानकारी | पोस्ट ऑफिस बचत खाता फॉर्म | post office bachat khata kya hai | post office bachat khata interest rate | पोस्ट ऑफिस बचत खाता क्या है | डाकघर बचत खाता की जानकारी | post office bachat yojana | post office bachat plan |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments