Aadhaar Linking और Aadhaar Seeding में क्या अंतर है ? Aadhar Seeding meaning in Hindi

आधार लिंकिंग और आधार सीडिंग में क्या अंतर है ? (Difference Between Aadhaar Linking And Adhaar Seeding)


        आधार लिंकिंग (Aadhar Card Link to Bank) और आधार सीडिंग (Aadhar Card Seeding in Bank) में लोगो को अंतर मालूम नहीं होने के कारण उनको बैंको के बार बार चक्कर काटने पड़ते है। आज हम सरल भाषा में इन दोनों के अंतर को जानेंगे -

आधार लिंकिंग (Aadhaar linking in Bank Account) -

        आधार लिंकिंग के द्वारा बैंक अपने सिस्टम में खाता नंबर के साथ ग्राहक का आधार नंबर अपडेट या लिंक कर देता है। एक ही आधार नंबर दो ग्राहकों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। इस प्रक्रिया में आधार की जानकारी NPCI जो कि DBT का मैनेजमेंट करती है, नहीं दी जाती है। इस अवस्था में आपको सरकार से मिलने वाली सहायता राशि या सब्सिडी उस खाते में नहीं मिल पाती है। Aadhaar linking form से आप अपने अकाउंट में आधार नंबर लिंक करवा सकते है।

आधार सीडिंग (Aadhar seeding meaning in hindi) -

        आधार सीडिंग में बैंक अपने ग्राहक के आधार नंबर खाते में जोड़ने के साथ ही NPCI के सिस्टम में भी जोड़ देता है। अर्थात अब आपके आधार नंबर से वो एक ही बैंक अकाउंट नंबर जुड़ा रहेगा। Aadhar Seeding Benefits के लिए ग्राहक को अपनी सहमति aadhaar seeding consent form भरकर देनी होती है। जबकि आधार लिंकिंग में सहमति जरुरी नहीं है। आधार सीडिंग जिस खाते में हुई है केवल उसी खाते में आधार से जुड़ा डायरेक्ट फण्ड ट्रांसफर होगा जैसे की गैस की सब्सिडी, नरेगा का पैसा, स्कोलरशिप या सरकार द्वारा भेजे गयी कोई सहायता राशि। Aadhaar seeding change करने यानि किसी दूसरे अकाउंट में आधार सीडिंग करवा देने पर DBT का पैसा अब नए खाते में आना शुरू हो जाता है। इस प्रक्रिया में 15 दिन तक समय लग सकता है। तब तक कोई पेमेंट आता है तो वह आपके पुराने खाते में ही आता रहेगा।

आधार लिंकिग और आधार सीडिंग का कोई चार्ज नहीं लगता है।  

हमें फॉलो जरूर करे और यूट्यूब पर हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे - क्लिक करे

Postal Dost




Tags : aadhar seeding meaning | aadhaar seeding status | aadhaar seeding form | aadhar seeding bank

aadhar seeding check | aadhar seeding details | aadhaar seeding dbt | aadhaar seeding details | aadhar seeding error meaning in hindi | aadhar seeding enquiry | aadhaar seeding for gas subsidy | aadhar seeding hindi meaning | aadhar seeding hindi | aadhar seeding kya hota hai | aadhar seeding in hindi
aadhar seeding kya hai | aadhar seeding kaise kare | aadhaar seeding kya hai | aadhaar kyc seeding


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments