PPF Account से करोड़पति - सच या केवल सपना | Public Provident Fund - PPF Calculator 2022

        15 साल के PPF Account से करोड़पति बनने के बहुत से लेख और वीडियो आपने देखे होंगे। उसी की जाँच पड़ताल आज हम करेंगे -

        PPF Account plan यानि Public Provident Fund Scheme एक बहुत ही पसदींदा Investment Plan रहा है। जिसमे अधिकांश लोग इनकम टैक्स बचत के लिए निवेश करते है। यदि आप ज्यादा ब्याज प्राप्त करना चाहते है तो सबसे बढ़िया और सुरक्षित स्कीम पीपीएफ ही है। इसीलिए आपको PPF scheme in post office के बारे में पूरी जानकारी करनी चाहिए।


        इसी लेख में आगे हम बताएँगे कि कुछ बातों का ध्यान रख कर PPF Plan में ज्यादा बेनिफिट कैसे प्राप्त कर सकते है।

    अगर आप PPF scheme benefits से करोड़पति की हैडलाइन या वीडियो Thumbnail देखकर PPF Scheme में निवेश करते है तो आप धोखे में रह सकते है।

1. Post office PPF Scheme में फिक्स ब्याज /Maturity नहीं मिलती है -

        PPF Scheme में Post office Fixed Deposit की तरह कोई फिक्स Interest Rate पुरे समय के लिए नहीं लगती है। इसीलिए यहाँ पोस्ट ऑफिस FD की तरह फिक्स Maturity / Fix Scheme Return नहीं मिलती है। यहाँ पर हर तीन महीने (Quarterly) में ब्याज की दर बदल जाती है। और वही ब्याज आपको उन तीन महीनो का मिलता है। PPF Account Opening के समय जो PPF interest rate होती है वह केवल ब्याज दर में परिवर्तन होने तक ही आपको मिलती है। लेकिन यह भी आपको PPF benefits ही है, क्योकि ब्याज दर बढ़ने पर आपको बढ़ी हुई PPF Latest Interest Rate मिल जाती है। इसी प्रकार ब्याज दर कम होने पर आपको कम ब्याज से काम चलाना होगा। इसीलिए 15 साल बाद आपको कितना पैसा मिलेगा ये कोई भी नहीं बता सकता है। नीचे दी गए उदाहरण से आप समझ सकते है।

2. 15 में करोड़पति तो किसी हालत में नहीं बन सकते है - (PPF Scheme Calculator 2022)

    PPF Scheme एक 15 साल की स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा चलायी जाती है। इसमें आपका पैसा 100 % सुरक्षित रहता है। नीचे दिए गए PPF Scheme calculator से आप देख सकते है कि वर्तमान ब्याज दर से ज्यादा ब्याज दर भी मिल जाये तो भी आप 15 साल में एक करोड़ नहीं बना सकते है। क्योकि सालाना इस स्कीम में आप PPF Deposit limit 1,50,000- से ज्यादा जमा नहीं करवा सकते है। लगातार 15 साल तक 1.5 लाख जमा करवाए और ब्याज दर यही माने तो भी 15 साल बाद केवल 40 लाख ही मिल पायेगा। - PPF Calculator

3. PPF स्कीम से करोड़पति कैसे बने (PPF Benefits/ PPF में ज्यादा फायदा कैसे मिलेगा)

        अब अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखे तो आप इस स्कीम का पूरा फायदा ले सकते है। और 1 करोड़ से ज्यादा Maturity अमाउंट ले सकते है। इसके लिए आपको 3 PPF scheme Rules का पालन करना होगा -

A. PPF में जमा (PPF Deposit) - क्योकि PPF में महीने की 5 तारीख से लेकर अंतिम तारीख के मिनिमम बैलेंस पर ब्याज मिलता है तो आपको PPF में हर महीने 5 तारीख से पहले जमा करवाना चाहिए जिससे आपको उस अमाउंट पर उस महीने का भी ब्याज मिल सके। यदि आप सालाना एक साथ जमा करवाते है तो आपको अप्रैल महीने में ही जमा करवा देना चाहिए जिससे उस साल का पूरा ब्याज आपको मिले।


B. PPF एक्सटेंशन (PPF Extension) - PPF Account में आपको एक सुविधा मिलती है जिसमे आप PPF अकाउंट को आगे 5 साल के लिए एक्सटेंड करवा सकते है। 5 साल के बाद आप और उसे आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते है। इस प्रकार आप Public Provident Account को कितने ही लम्बे समय के लिए आगे एक्सटेंड कर सकते है। इसका कोई चार्ज नहीं है। एक्सटेंशन खाता पूरा होने के 1 साल के अंदर ही allowed है। फॉर्म आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। PPF में आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते है। (यहाँ किलक करके अधिक जाने )

C. PPF से निकासी या लोन (PPF Loan / PPF Withdrawal) - यदि आप एक अच्छा पैसा एक साथ चाहते है PPF Loan लोन लेने से या PPF Withdrawal लेने से बचना होगा। PPF में आपको 6th वित् वर्ष से withdrawal की सुविधा मिलती है। जिसका एक अलग से आर्टिकल आपको हमारी इसी वेबसाइट पर मिल जायेगा।

आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !

PPF Extension Form Download - DOWNLOAD IN PDF

पोस्टल दोस्त का ये लेख भी पढ़े - बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस से मिलेगा Interest Certificate

Apka
Postal Dost

Tags : ppf scheme details | ppf scheme in hindi | ppf scheme and benefits | ppf account details | ppf interest rate 2022 | ppf account details in hindi | ppf extension calculator | ppf graph | ppf plan post office | ppf plan details | ppf plan in hindi | #postaldost

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments