Post office Savings Account- Single/ Joint A/ Joint B | पोस्ट ऑफिस बचत खाते के प्रकार

        POSB - Post office Saving Bank Account बहुत ही अच्छा खाता है इसके दो बड़े कारण है - पहला यहाँ पर अभी भी 4% ब्याज मिल रहा है। और दूसरा आप पुरे भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस से जमा या निकासी कर सकते है। पोस्ट ऑफिस बचत खाते की जानकारी का अलग से लेख है- (क्लिक करके पढ़े )

        यहाँ हम केवल बड़े बड़े बेनिफिट और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के प्रकार के बारे में बात करेंगे-

Post office bachat yojana के अन्तर्गत Post office saving account के कुछ विशेष फायदे-


1. अधिक ब्याज दर - बैंको के बचत खाते में जहाँ आपको से तक ब्याज दर मिलती है वहीं पोस्ट ऑफिस में बचते खाते में अभी भी post office saving account interest rate 4% मिल रहा है।

2. NEFT / RTGS की सुविधा भी इस अकाउंट पर मिलती है। (अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करे)

3. सिर्फ 500 रूपए से यह खाता खुल जाता है और मिनिमम बैलेंस भी 500 ही रखना है।

4. पोस्ट ऑफिस के IFSC कोड से आप किसी भी बैंक से पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में पैसा NEFT कर सकते है। (अधिक जानकारी के लिए ये देखे )

5. एटीएम, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाती है।

6. किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्रतिदिन का 50000 तक जमा और विथड्रावल मिल जाता है।


डाकघर बचत खाता के प्रकार ( post office bachat khata) -


पोस्ट ऑफिस में तीन तरह के बचत खाते खोले जा सकते है -

    1. एकल बचत खाता (Single Saving Account)

    2. पोस्ट ऑफिस जॉइंट A खाता (Post office Joint 'A' Account)

    3. पोस्ट ऑफिस जॉइंट बी खाता (Post office Joint 'B' Account)

1. एकल बचत खाता (Single Saving Account)

        इस खाते को कोई भी एक व्यक्ति खुलवा सकता है। यानि केवल एक व्यक्ति का नाम ही पासबुक में होता है। पुरे भारत में सभी पोस्ट ऑफिस में मिलकर केवल एक अकाउंट ही खुल सकता है। नॉमिनेशन की फैसिलिटी मिल जाती है। सिंगल अकाउंट होल्डर को Post office ATM,  Post office Interent Banking और Post office Mobile Banking की सुविधा मिल जाती है।

2. पोस्ट ऑफिस जॉइंट A खाता (Post office Joint 'A' Account)

        इस खाते को कोई भी दो व्यक्ति मिलकर खुलवा सकते है। यानि दो व्यक्तियों का नाम पासबुक में होता है। प्रत्येक विथड्रावल के समय दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर यहाँ जरुरी है। नॉमिनेशन की फैसिलिटी यहाँ भी मिल जाती है। Joint A अकाउंट होल्डर को एटीएम, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

3. पोस्ट ऑफिस जॉइंट बी खाता (Post office Joint 'B' Account / Either OR Survivor Account)

        इस खाते को कोई भी दो व्यक्ति मिलकर खुलवा सकते है। यानि दो व्यक्तियों का नाम पासबुक में होता है।दोनों खाताधारकों में से कोई भी एक खाते में लेनदेन और खाता बंद भी कर सकता है। नॉमिनेशन की फैसिलिटी यहाँ भी मिल जाती है। Joint B अकाउंट होल्डर को एटीएम, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।


आप हमें बताये की कौनसा खाता आपको पसंद आया और क्यों ?

यूट्यूब पर हमारे चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब जरूर करे।

Thank You 
Postal Dost 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments