पोस्ट ऑफिस पार्सल चार्ज कैलकुलेटर ONLINE | Post office parcel charges Calculator 2022 | Parcel charges calculator Online |

         इसके पहले वाले आर्टिकल में हमने पार्सल चार्ज को ऑफलाइन या मैन्युअल कैलकुलेट करना बताया था। अब हम ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पार्सल चार्ज कॅल्क्युलेटर के बारे में बताएँगे।  

        आप एक App अपने मोबाइल में डाल देंगे तो आपके पोस्ट ऑफिस से जुड़े सभी काम आसान हो जायेंगे।  भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक एप पोस्ट इन्फो (Postinfo) से आप पोस्ट ऑफिस पार्सल, स्पीड पोस्ट, Registered Post सहित सभी प्रकर के पोस्टेज कैलकुलेट (Postage Calculator) कर सकते है। 

Postinfo एप को आप यहाँ क्लिक करके अपने मोबाइल में Install कर सकते है।  (Click here for iOS)

पोस्ट ऑफिस पार्सल चार्ज कैलकुलेटर (Post office parcel charges per kg) -

        पोस्ट ऑफिस में पार्सल का वजन दो तरीको से किया जाता है।  पहला सामान्य वजन जिसमे पार्सल का वजन किलोग्राम / ग्राम (parcel charges calculator kg) में किया जाता है। यह सामान्य वेट मशीन से किया जाता है।  और दूसरा होता है वोलूमेट्रिक वजन (Parcel Volumetric Weight) जो पार्सल की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई नापकर कर किया जाता है।  पोस्ट ऑफिस के नए नियम (Post office New Rule) के तहत दोनों वजन में से जो भी वजन (post office charges for parcels weight) ज्यादा होगा उसका post office parcel charges आपसे लिया जायेगा। post office parcel delivery charge के लिए 5 किलो से ज्यादा वजन होने  पर अलग से चार्ज लिया जाता है उसको भी आप इस एप से जोड़ सकते है।  



पार्सल का आकार और आकृति (Post office Parcel Shape and Size)- 

        पोस्ट ऑफिस में अब केवल Box Type Parcel ही भेजे जा सकते है।  घन, घनाभ और बेलनाकार आकृति के पार्सल ही पोस्ट ऑफिस से भेजे जा सकते है। बॉक्स साइज के अलावा ऐसा पार्सल जिसकी लम्बाई चौड़ाई या ऊंचाई नहीं हो तो आप उसे अब से पोस्ट ऑफिस पार्सल नहीं कर सकते है। यदि आप लिफाफे में कोई बड़ा सामान डालकर भेज रहे है तो Post office Speed Post OR Post office Regsitered Letter कर सकते है।


पोस्ट ऑफिस पार्सल चार्ज कैलकुलेटर (Parcel charges calculator kg in india post) -

        सही Post office parcel charges कैलकुलेट करने के लिए आपको सही पिनकोड, सही नाप और सही वजन यहाँ डालना होगा। (लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई next Centimeter में लिखनी होगी।  इस पोस्ट ऑफिस एप को जब आप ओपन करेंगे तो आपको यहाँ ऑप्शन मिलेगा - Postage Calculator

    आप इस ऑप्शन से इंडिया के अंदर (Domestic), इंटरनेशनल पार्सल का चार्ज कैलकुलेट (Post office international parcel charge calculator) कर सकते है।  

        Post office parcel charges india  के लिए Domestic option लेकर Send From में आपका यानि भेजने वाले का सही पिनकोड डालना है।  

        Send to में जिसको आप पार्सल भेज रहे है उनका सही पिनकोड (Post office Pincode) डालना है।  Pincode डालने पर सिटी और स्टेट का नाम आटोमेटिक आ जायेगा। गलत पिनकोड डालने पर सिटी नाम नहीं आएगा। पार्सल पर गलत पिनकोड डालने पर  आपकी पोस्ट देरी से पहुँचती है।  

        Article Detail में आप जिस सर्विस का उपयोग करना चाहते है उसको सेलेक्ट करना है।  पार्सल के लिए आपको पार्सल सेलेक्ट करना है।  

        उसके नीचे Weight (in Grams) में आपको पार्सल का वजन ग्राम (post office parcel charges weights) में लिखना है।  

        उसके आगे Lenght (in cm) में पार्सल की लम्बाई, Width (in cm) में पार्सल की चौड़ाई, Height (in cm) में पार्सल की ऊंचाई सेंटीमीटर में लिखना है।  

        Post office parcel charges 2022 की पूरी प्रक्रिया हमने लाइव अपने यूट्यूब वीडियो में बताई है तो आप यहाँ क्लिक करके वो वीडियो देख सकते है।  



        उपरोक्त सारी जानकारी भरने के बाद Get Available Service आपको पर क्लिक करना है। Parcel Select करने पर आपको नीचे निम्न एडिशनल सर्विस मिलती है - 

1. Acknolewdge fee - पार्सल डिलीवरी की रसीद मांगने के लिए आप पार्सल AD कर सकते है। .

2. Air Mail Service-  पार्सल को जल्दी भेजने के लिए आप एयर मेल सर्विस का यूज़ कर सकते है।   

3. Door Delivery Charges- बड़े पार्सल को घर तक डिलीवरी के लिए आप डिलीवरी चार्ज भी कैलकुलेट कर सकते है।  

4. Insurance - आप पार्सल का इन्शुरन्स भी कर सकते है। थोड़ा सा प्रीमियम (post office parcel insurance cost) देने से आपको पार्सल गुम हो जाने पर इन्शुरन्स अमाउंट मिल जाता है। बिना इन्शुरन्स पार्सल गुम हो जाने पर केवल 200 रूपए या पोस्टेज जो भी ज्यादा देने का ही प्रावधान है।  

5. Registration fee- किसी भी पोस्ट को 17 रूपए फिक्स चार्ज अलग से देकर आप रसीद ले सकते है।  आपको ट्रैकिंग ID मिल जाएगी और आपका पार्सल हस्ताक्षर करवा कर डिलीवर किया जाता है।  

6. Value Payable Post - अगर आप अपने पार्सल का कोई चार्ज आगे वाले से लेना चाहते है (COD System) तो आप पोस्ट ऑफिस VPP सर्विस का उपयोग कर सकते है।  पार्सल डिलीवर होने पर आपको उसका VPP अमाउंट मनी आर्डर से भेजा जाता है।  

        Additional Services में जिस सर्विस को आप लेना चाहते है उस पर टिक करके आपको Captcha या Question जो भी पूछा जाता है वो समझकर सही भरना है।  

        post office charges for a parcel के लिए अब आपको Get Price पर क्लिक करना है। post office charge for parcel में आपको पोस्टेज अमाउंट, एडिशनल सर्विस जो भी अपने सेलेक्ट की है उसका अमाउंट और टोटल अमाउंट (parcel charge in post office) मिल जायेगा।  

Thank You!

Follow Us: 

Postal Dost


Tags : post office charges to send a parcel | post office parcel cost calculator | how much post office charge for parcel | post office courier charges india | parcel service charges in post office | post office large parcel charges | post office medium parcel charges |

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments