पोस्ट ऑफिस खाता बंद कैसे कराये (All Scheme) | Post office account close application Form | SB-7A

        पोस्ट ऑफिस में कोई भी स्कीम में जब आप पैसा जमा करवाते है तो उस खाते का समय पूरा होने पर उसको बंद करवाने के लिए एक फिक्स प्रक्रिया होती है। Post office account band karne ke liye application फॉर्म की जगह आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है। इस Post office account close application फॉर्म को SB-7A कहा जाता है। ये फॉर्म डाकघर के सभी स्कीम के खातों को बंद करने के काम आता है। जैसे पोस्ट ऑफिस आरडी खाता, पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Benefits), पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम, पोस्ट ऑफिस SCSS Scheme Account, पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम, NSC, PPF(Public Provident Fund) और KVP.

पोस्ट ऑफिस खाता बंद करने का फॉर्म (Post office account close application in hindi / Post office account closure form )-

        ऊपर बताये अनुसार Post office me account band karne ke liye application की जगह एक साधारण SB-7A Form भरकर देना होता है। ये फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस से फ्री में मिल जाता है। सभी स्कीम के साथ post office rd account close के लिए भी यही फॉर्म काम आएगा।

पोस्ट ऑफिस खाता बंद कैसे कराये ? (How can I close my post office account)

        Post office savings scheme में कोई भी खाता बंद करवाने के लिए आपको उस खाते की पासबुक, बचत खाते की पासबुक या ECS फॉर्म, कोई एक ID प्रूफ और अकाउंट बंद करने का फॉर्म (post office account closing form) देना होता है। आपका कोई भी खाता होम ब्रांच में 15 मिनट से लेकर 1 घंटे में बंद हो जायेगा।

पोस्ट ऑफिस खाता ऑनलाइन कैसे बंद करे ? (Post office account close online)

        अगर आपने पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग ले रखी है तो आप Post Office Time Deposit (FD) और Post Office Recurring Deposit (RD) खाता ऑनलाइन बंद कर सकते है। लेकिन अन्य खातों को ऑनलाइन बंद करने की सुविधा नहीं है।

पोस्ट ऑफिस खाता बंद करने का फॉर्म कैसे भरे? (post office account closing letter format)

        यह बहुत ही आसान है। कुछ आवश्यक डिटेल लेकर आप आसानी से इसे भर सकते है। एक तरफ से फॉर्म भरकर आपको पोस्ट ऑफिस में दे देना है। फाइनल अमाउंट की कैलकुलेशन होने पर आपको receipt वाला portion भरना है। नीचे आपको सैंपल फॉर्म दिया हुआ है।

पोस्ट ऑफिस अकाउंट क्लोज सैंपल फॉर्म (post office account closing application)

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाये। 

डाकघर खाता बंद का फॉर्म डाउनलोड (Post office account closure form download)

  ये फॉर्म आपको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। सभी पोस्ट ऑफिस में आसानी से यह उपलब्ध है।  


Thanks 
Postal Dost

Useful Tags : post office close by me | post office account closed | how to close post office rd account | post office account closure letter | post office a/c closure form | close post office investment account | post office account closure | post office account closure application | indian post office account closure form |

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments