PPF लोन नियम और प्रक्रिया | PPF Loan Rules and Process | PPF Loan Interest Rates |

पीपीएफ से लोन कैसे मिलेगा ? 

        PPF Account पर आपको ppf loan facility मिलती है। चाहे आपका PPF खाता पोस्ट ऑफिस में हो या बैंक में ppf loan rules दोनों जगह एक जैसे है। ppf loan application form में थोड़ा बदलाव आपको यहाँ मिलेगा।

     पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट से लोन लेने के साथ ही आपको ppf loan interest rate और ppf loan benefits के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए हमने सरल भाषा में इन नियमो को उदाहरण (PPF Loan Example) के साथ समझाने की कोशिश की है।


PPF लोन के नियम (ppf loan rules in hindi )

    1. उस वित्तीय वर्ष (Financial Year) के अंत से एक वर्ष की समाप्ति के बाद PPF Loan लिया जा सकता है जिसमें PPF Account Open किया था। (अर्थात तीसरे वित्त वर्ष से)

    उदाहरण - अगर PPF खाता खोलने की दिनांक 01-04-2020 से 31-03-2021 के बीच में है तो PPF Loan 01-04-2022 के बाद से लोन लिया जा सकता है

    2. PPF लोन किसे मिलेगा ? (ppf loan eligibility) - उस वर्ष के अंत से पांच वर्ष की समाप्ति से पहले ppf loan apply किया जा सकता है जिसमें PPF Account Open करवाया था। ppf loan apply online करने की सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस में नहीं मिलती है।

    उदाहरण - अगर PPF खाता खोलने की तिथि 01-04-2020 से 31-03-2021 के बीच में है तो आप 31-03-2026 तक PPF लोन ले सकते है। उसके बाद आपको PPF Withdrawal की सुविधा मिल जाती है। 


    3. कितना लोन ले सकते है ? (PPF Loan calculator) - जिस वर्ष ppf loan ले रहे है, उसके ठीक एक वर्ष पहले के FY के अंत में आपके खाते में जो बैलेंस होता है उसका 25% तक PPF ऋण लिया जा सकता है।

    उदाहरण (ppf se kitna loan milta hai)- खाता खोलने की तारीख 01-04-2020 से 31-03-2021 के बीच में है और 31-03-2021 को पीपीएफ खाते में शेष राशि (PPF Account Balance) 1,00,000 है तो आप वर्ष 2022-23 में PPF Loan amount 25,000 तक ले सकते है। इसी प्रकार से आपके ppf account में 31-03-2022 को बैलेंस 2,00,000 है तो आप 2023-24 ( After 01-04-2023) में ppf se loan 50,000 तक ले सकते है।

     4. एक वित्त वर्ष (फाइनेंसियल ईयर) में केवल एक ही ppf loan process होगा। यानि आप एक साल में एक बार ppf par loan ले सकते है।

    5. PPF loan conditions - PPF loan rules है कि दूसरा PPF लोन तब तक प्रदान नहीं किया जाएगा जब तक कि पहला PPF लोन का वापस पूरा पेमेंट नहीं किया जाता है।


    6. Loan repayment rules - अगर आप लोन लेने के 3 साल यानि 36 महीने में लोन चुका देते है तो ppf loan interest rate = पीपीएफ दर + 1% प्रति वर्ष लागू होगी। जैसे मान लीजिए आपने जब लोन लिया था तब PPF Interest Rate 7.1% थी तो आपको PPF लोन पर 8.1% के हिसाब से ब्याज देना होगा।

    7. यदि public provident fund Loan 36 महीने के बाद चुकाया जाता है तो ब्याज दर पीपीएफ ब्याज दर + 6% प्रति वर्ष लोन लेने की तारीख से लागू होगा।

    8. अगर आप लोन जमा नहीं करवाते है तो ब्याज आपके से काटा जायेगा।

    9. सुझाव - पीपीएफ लोन केवल आपकी शॉर्ट टर्म जरूरत के लिए है। मैच्योरिटी पर अच्छी रकम के लिए लोन लेने से बचें।

PPF लोन कैसे मिलेगा - (how to get a ppf loan / ppf loan procedure )

    ppf se loan kaise le ????  तो PPF लोन लेना बहुत आसान है। इसके लिए आपको फाइल चार्ज या प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है। बैंक या पोस्ट ऑफिस जहाँ आपका खाता है वहां PPF Passbook के साथ जाना होगा। बैंक में आपको फॉर्म डी भरना होगा और पोस्ट ऑफिस में आपको SB -7C फॉर्म भरकर देना होगा। इस फॉर्म को भरने और डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करे।
     फॉर्म और पासबुक देने पर घंटे भर में आपका PPF Loan Amount आपको दे दिया जायेगा।

धन्यवाद -

आपका पोस्टल दोस्त

Tags : ppf loan rules 2022 | what is a ppf loan | ppf loan calculator in post office | ppf loan in post office | ppf withdrawal rules | ppf loan and withdrawal rules | ppf loan procedure | ppf loan scheme | ppf loan rules in hindi | ppf account pe loan kaise le | how to take ppf loan online | ppf par loan kaise le | post office ppf loan | postal dost | ppf loan eligibility | Loan on ppf account | loan against ppf account |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments