PPF Premature closure - PPF Account बंद कैसे होगा ? Premature closure of PPF account

        Public Provident fund Account यानि PPF खाता एक बहुत ही पसंदीदा स्कीम है। इसमें अधिक ब्याज के साथ लोन लेने और कुछ पैसा निकालने की सुविधा भी होती है।  वैसे तो PPF खाता 15 साल के बाद बंद किया जा सकता है। लेकिन यहाँ पर कुछ विशेष परिस्थितियों में ppf premature closure / खाता बंद करवाने की छूट मिलती है। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - PPF Loan Rules 2. PPF Withdrawal Information/ ppf premature withdrawal)

    PPF Pre maturity close के लिए खाता कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए। ये 5 साल खाता खुलवाने के वित्त वर्ष के अलावा है।


    PPF Premature withdrawal rules के अंतर्गत आपको निम्न विशेष कंडीशन में PPF a/c बंद करवाने की सुविधा मिलती है -

1. PPF premature closure की पहली शर्त है कि यदि आपको, आपके पति या पत्नी या आप पर निर्भर संतान में से किसी को भी कोई जानलेवा बीमारी (life threatening disease) जैसे ह्रदय रोग, कैंसर आदि बीमारी हो जाती है तो आप ppf account को 15 साल से पहले भी बंद करवा सकते है। लेकिन यहाँ पर आपको ब्याज थोड़ा काम कम मिलेगा जिसके बारे में आगे बात करेंगे।


2. Premature ppf account closure की दूसरी शर्त है कि आप अपने बच्चो की Higher Education के लिए भी अपने public provident fund अकाउंट को बंद करवा सकते है।

3. अगर आप विदेश में रहने लग जाते है और आपका स्टेटस NRI (Non-resident Indian) हो जाता है तो भी यहाँ premature closure of ppf account आपको allowed होता है।

    उपरोक्त के अलावा खाता धारक की मृत्यु (Death होने पर भी खाता बंद करवाना होता है। नॉमिनी उस PPF Account को नहीं चला सकता है।

PPF खाता पहले बंद करने पर कितना अमाउंट मिलता है ? (ppf premature closure calculator)

    PPF Account premature closure rules के अनुसार Premature ppf closure पर आपको 1% कम ब्याज दिया जाता है। ये ब्याज आपके खाता खोलने की तारीख से कम किया जाता है। यदि PPF Account extension करवा रखा है तो उस समय PPF Extension की तारीख से 1% कम ब्याज दिया जाता है।

    PPF Death Claim के केस में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है। खाता बंद करने महीने तक का पूरा ब्याज दिया जाता है। (Death claim Process के लिए यहाँ क्लिक करे)



Please follow us : 

We covered the following PPF account queries - premature withdrawal of ppf | ppf account ko close kaise kare | premature closure of ppf account | ppf | ppf account closed | ppf account closed rule | premature ppf withdrawal | premature closure of ppf a/c | premature closure of ppf | premature closing of ppf account | ppf premature closure procedure | ppf premature closure rules | can we premature ppf account |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments