पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार के चार्ज लिए जाते है, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए अगर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है।
भारतीय डाक विभाग ने कई प्रकार की सेवाओं के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया है। पोस्ट ऑफिस से जुडी सभी ताज़ा जानकारी हम आप तक पहुंचाते है यूट्यूब के माध्यम से, तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost को सब्सक्राइब जरूर करे।
पोस्ट ऑफिस में कौन कौन से चार्ज लगते है ? (Charges In Post offices)
पोस्ट ऑफिस में भी आपको कई प्रकार की सेवाओं के लिए निश्चित चार्ज देना होता है। अधिकांश चार्ज आपके खाते से काट लिए जाते है, यदि आप रोकड़ में दे रहे है तो रसीद जरूर मांगे। पोस्ट ऑफिस में आपको डुप्लीकेट पासबुक के लिए, अकाउंट स्टेटमेंट के लिए, डुप्लीकेट NSC या KVP के लिए, खाता ट्रांसफर के लिए, चेक बुक के लिए, ATM Charges, आदि चार्ज देने होते है। जिसके बारे में हम आज जानेंगे -
पोस्ट ऑफिस डुप्लीकेट पासबुक चार्ज - (Post office duplicate passbook fees)
अगर आपकी पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम (SB/RD/MIS/TD/NSC/KVP/SCSS/SSA) की पासबुक गुम हो जाती है। तो आप निश्चित फॉर्म (Post office duplicate passbook form ) भरकर और डुप्लीकेट पासबुक चार्ज (duplicate passbook charges in post office) देकर दूसरी पासबुक प्राप्त कर सकते है।
डुप्लीकेट पासबुक के लिए आपको ₹50/- +GST देना होगा। यानि कुल ₹59/- रूपए डुप्लीकेट पासबुक के लिए देने होंगे। पोस्ट ऑफिस की डुप्लीकेट पासबुक प्राप्त करने की प्रक्रिया और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट चार्ज (डिपाजिट रसीद चार्ज ) - (Post office Statement Charge)
यदि आप अपने खाते का स्टेटमेंट लेना चाहते है तो आपको यहाँ पर ₹20/- + GST (Charges for Post office Account Statement) देना होगा। यह चार्ज प्रत्येक स्टेटमेंट के लिए अलग अलग देना होगा। PPF का स्टेटमेंट ऑनलाइन ले सकते है उसका कोई चार्ज नहीं है। इसका अलग से वीडियो भी हमारे चैनल पर है।
डाउनलोड Post office PPF statement Online- Click here
डुप्लीकेट NSC या केवीपी के लिए चार्ज - (Charges for Duplicate NSC/KVP Certificate in Post office)
पोस्ट ऑफिस में यदि आपके NSC (National Saving Certificate) या KVP (Kisan Vikas Patra) गुम हो जाते है तो आपको डुप्लीकेट सर्टिफिकेट की जगह पर अब पासबुक मिलेगी। एक रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए एक पासबुक मिलेगी, जबकि सर्टिफिकेट आपको अमाउंट के अनुसार मिलते थे। तो पोस्ट ऑफिस के प्रत्येक सर्टिफिकेट के बदले पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको ₹10/- +GST देना होगा।
नॉमिनेशन रद्द करने या बदलने का चार्ज - (post office nomination charges)
पोस्ट ऑफिस के किसी भी खाते में नॉमिनेशन को बदलने या कैंसिल करने के लिए आपको नॉमिनेशन फॉर्म भरकर देना होता है और यहाँ आपको ₹50/- +GST नॉमिनेशन चार्ज के रूप में देना होगा। नॉमिनेशन फॉर्म भरने के सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर चार्ज :- ( Post office account transfer fee )
अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस के किसी खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाना चाहते है तो आपको ₹100/- +GST यानि टोटल 118 रूपए (post office account transfer charges) फीस के देने होंगे। पोस्ट ऑफिस अकाउंट ट्रांसफर प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करे।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट प्लेज फीस :- (Post office Account Pledge Fees)
अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस के किसी एफडी / सर्टिफिकेट को कही पर रहन (Pledge) रखना चाहते है जैसे की सिक्योरिटी के लिए, तो आपको 100/- +GST यानि 118 रूपए फीस के देने होंगे।
चेक बुक के लिए चार्ज - (Post office Cheque Book Charges)
एक कैलेंडर साल में 10 चेक फ्री में मिलेंगे और उससे अधिक पर प्रति चेक 2 के अनुसार चार्ज लगेगा।
चेक अनादरण चार्ज - (Cheque Dishonor Charges in Post Office)
पोस्ट ऑफिस में किसी चेक के डिसऑनर होने पर 100 प्लस GST का भुगतान करना होगा।
पोस्ट ऑफिस एटीएम चार्जेज - (Post Office ATM Card Charges)
Post Office ATM Card पर अब लगेगा चार्ज
आशा करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। तो हमें फॉलो करने के साथ ही ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
धन्यवाद
पोस्टल दोस्त
Tags : Post office savings account | Post office charges | post office account charges | post office statement charges |
0 Comments:
We Welcome Your Comments