Post office ATM block Kaise kare | पोस्ट ऑफिस एटीएम कैसे बंद होगा ?

    अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस का एटीएम कार्ड (Post office Debit Card) है या लेने वाले है तो ये आर्टिकल आपके काम का है। आज हम जानते है कि Post office Debit Card / Post office ATM  को ब्लॉक करने या पोस्ट ऑफिस एटीएम को बंद (Post office ATM Closure) करने की प्रक्रिया के बारे में - 

क्या

    आपका पोस्ट ऑफिस एटीएम गुम हो गया है।  (post office atm card lost) 

    या आप पोस्ट ऑफिस एटीएम पर लगने वाले चार्जेज के कारण एटीएम बंद करवाना चाहते है।  (Charges on Post office ATM card) 

(पोस्ट ऑफिस एटीएम के सभी चार्जेज के लिए यहाँ क्लिक करे )

डाकघर के एटीएम को बंद करने के दो तरीके हैं - (Post office atm card block Kaise kare)

1. ऑनलाइन / हेल्पलाइन ( how to block post office debit card ) 

2. ऑफलाइन - फॉर्म भरकर (how to block my post office atm card - Post office ATM Form fill up )


1. ऑनलाइन / हेल्पलाइन ( How to block post office atm card online / Post office atm card helpline)

    आप POSB एटीएम को ऑनलाइन ब्लॉक नहीं कर सकते। नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में आपको अभी तो कोई ऑप्शन इसके लिए नहीं मिलता है। लेकिन आप अपने एटीएम को पोस्ट ऑफिस एटीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके ब्लॉक कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर ( Post office atm block number ) नीचे दिए गए है।  हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से पहले अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर और एटीएम नंबर यदि है तो तैयार रखे। 

1800 425 2440

2. ऑफलाइन - फॉर्म भरकर (how to block post office atm card) 

    यदि पहले तरीके से आप एटीएम को बंद नहीं कर पा रहे है तो आप इस ऑफलाइन प्रोसेस से अपने एटीएम को ब्लॉक या बंद करवा सकते है। इस प्रक्रिया में आपको वो ही फॉर्म भरना है जो कि हम एटीएम लेते वक़्त भरते है यानि एटीएम लेने और बंद करवाने का फॉर्म एक ही है। इस फॉर्म को आप दी गयी डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। इस फॉर्म में आपको पोस्ट ऑफिस एटीएम को 'ATM card Hot-listing/ closure requset' के कॉलम में अपने एटीएम के लास्ट चार नंबर लिखकर (if Available) ये फॉर्म अपने किसी भी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना है। Post office ATM Card गुम होने की दशा में ध्यान दे कि पोस्ट ऑफिस द्वारा तुरंत आपका Post office card बंद कर दिया या नहीं। इस फॉर्म को नीचे दिए गए India Post ATM Form (Sample Form) से आप आसानी से भर सकते है।  



Follow us and Subscribe on Youtube for Videos - POSTALDOST 


Tags: how to unblock post office atm card | post office bank card stolen | how to block post office debit card | india post atm card block | post office atm block |

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments