इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने Individual Business Correspondents (BC/CSP) की नियुक्ति के लिए 01 अक्टूबर से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) के रूप में नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे है जो कि आपको अपनी नज़दीकी IPPB Branch में जमा करवाने होंगे। ध्यान रखे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार से पैसे नहीं देवे। ये बिलकुल फ्री है। फ़ोन पर IPPB CSP / IPPB BC दिलवाने वालो से भी सावधान रहे। IPPB CSP commission / IPPB BC को मिलने वाले कमीशन के बारे में अभी बैंक ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन आप अच्छा पैसा यहाँ कमा सकेंगे। यह IPPB CSP /BC Online apply नहीं कर सकते है।
कौन ले सकता है IPPB की BC पॉइंट - (ippb ka csp kaise le)
वैसे तो IPPB BC Point के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है लेकिन फिर भी बैंक निम्न लोगो को प्राथमिकता देगा- (IPPB BC Point Eligibiltiy)
- आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए।
- 18 वर्ष से अधिक की आयु होनी चाहिए।
- PAN card बना हुआ होना चाहिए।
1. सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक।
2. पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ऑपरेटर्स।
3. किराना स्टोर/मेडिकल/उचित मूल्य की दुकानों आदि के व्यक्तिगत मालिक।
4. भारत सरकार (भारत सरकार) / बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट,
5. व्यक्तिगत पेट्रोल पंप मालिक।
6. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करने वाले व्यक्ति।
7. ब्राउजिंग सेंटर/भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति।
8. अच्छी तरह से संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत व्यक्ति जो बैंकों से जुड़े हुए हैं। इसी तरह की अन्य संस्थाएं
IPPB आधार कार्ड अपडेट सेवा क्या है ? क्लिक करके जानिए
नियम और शर्तें बैंक के साथ किए जाने वाले समझौते के अनुसार होंगे। आवेदन पत्र (IPPB CSP apply Form) भी नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है। इस भरकर अपनी संबंधित शाखा में जमा करवाना है।
आपकी नज़दीकी IPPB BRANCH की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
अगर आपको फॉर्म भरने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे कमेंट करके बता दे हम उसका सैंपल फॉर्म उपलब्ध करवा देंगे।
अतिमहत्वपूर्ण - अगर आपको कोई भी जानकारी लेनी है तो अपनी ब्रांच से ही संपर्क करें किसी भी नंबर पर कॉल नहीं करे।
0 Comments:
We Welcome Your Comments