Post office IVR Number | 1800 266 6868 जबरदस्त सुविधा

         पोस्ट ऑफिस ने बैंकिंग डे 12 अक्टूबर 2021 से अपनी बहुप्रतीक्षित IVR सिस्टम को लांच कर किया है।  अब आपको पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल एक कॉल करके (Post office Toll Freee Number) अपने पोस्ट ऑफिस के किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते है।  जिसमे प्रमुख है Post office Account की बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, Post office ATM को ब्लॉक करना, नया पोस्ट ऑफिस एटीएम लेना और पीएलआई से सम्बंधित जानकारी। IVR का मीनिंग होता है Interactive Voice Response ये एक टोल फ्री नंबर है जिस पर आपको सिस्टम के द्वारा उत्तर दिया जाता है। इसमें कोई वेटिंग टाइम भी नहीं होता। 

    आपको नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके कंप्यूटर के निर्देश को सुनना है और आपकी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन को चुनने के लिए नंबर दबाना है।  

1800 266 6868

    जैसे हिंदी भाषा के लिए आपको 1 दबाना है।  और बैलेंस जानने के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद पुरे अकाउंट नंबर लिखने के बाद # दबाना है।  IVR आपको बैलेंस चेक करके बता देगा।  इस प्रकार से अब आप घर बैठे है पोस्ट ऑफिस के किसी खाते के बैलेंस चेक कर सकेंगे। 



    पोस्ट ऑफिस की कोई डाक को ट्रैक भी कर पाएंगे। इसके लिए एंड्राइड फ़ोन की भी जरुरत नहीं है।  आप अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते Post office Saving Account, आवर्ती जमा खाता Recurring Deposit (RD), मासिक आय योजना MIS Account, राष्ट्रीय बचत पत्र NSC, किसान विकास पत्र KVP, सीनियर सिटीजन बचत योजना Senior Citizen Saving Scheme आदि सभी खातों का बैलेंस चेक पाएंगे। SB, PPF और SSA में लास्ट चार ट्रांसक्शन की जानकारी भी आपको मिल जाएगी।  PLI & RPLI के प्रीमियम , परिपक्वता जैसी जानकारी भी मिल जाएगी।  



Tags: Post office missed call number | post office tracking through ivr number | post office ivr tracking | postal ivr status | post office tracking by ivr | post office ivr check | indian post office ivr tracking | ivr in post office means | post office speed post tracking ivr number | post office ivr no | post office customer care number | the post office customer services | post office customer care ka number | 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments