प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म | PMJJBY death claim form for IPPB

        प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दावा राशि कैसे मिलेगी (PMJJBY Death claim procedure in IPPB), जानते है आज के लेख में और साथ ही आपको फॉर्म को भरना भी सिखाएंगे -
इस महत्वपूर्ण लेख में -
1. PMJJBY की संक्षिप्त में जानकारी (pm jeevan jyoti bima yojana)
2. मृत्यु दावा की प्रक्रिया (pmjjby death claim rules)
3. PM जीवन ज्योति डेथ क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document and claim process of pmjjby)
4. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म को कैसे भरे (PMJJBY Death claim form Fill)
5. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म डाउनलोड लिंक (pmjjby death claim form pdf)

1. PMJJBY की संक्षिप्त में जानकारी (Jeevan Jyoti Bima Policy) 

    इस PMJJBY योजना में 330 रूपए में 2 लाख का बीमा कवर मिलता है। जिसमे मौत का कारण कुछ भी हो सकता है। जबकि PMSBY में केवल एक्सीडेंट से डेथ होने पर ही दो लाख का क्लेम (pmjjby death claim amount) मिलता है। इस योजना में आप कभी भी अप्लाई कर सकते है। लेकिन रिन्यूअल प्रीमियम प्रतिवर्ष 31 मई को आपके खाते से आटोमेटिक कटेगा। और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। 18  से 50 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकता है।  

2. मृत्यु दावा की प्रक्रिया (pmjjby death claim criteria)

    अब महत्वपूर्ण है कि हमें इस बीमा योजना (pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana) में बीमाधारक की मृत्यु होने पर दावा करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए। अगर आपको पता होगा तो आप अपने पड़ोसी, रिश्तेदार की भी मदद कर पाएंगे। इस योजना में पहली बार बीमा शुरू होने के 45 दिन में सामान्य मृत्यु होने पर कोई क्लेम नहीं मिलता है। जबकि एक्सीडेंटल डेथ होने पर इस योजना में क्लेम के लिए कोई शर्त नहीं है। इस जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम करने के निम्न दस्तावेज के साथ अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा।  इस लेख केवल IPPB अकाउंट पर PMJJBY के क्लेम प्रोसेस के बारे में बात करेंगे। पोस्ट ऑफिस और अन्य बैंक में लगभग समान प्रक्रिया है।  उसके लिए यहाँ क्लिक करे।  

3. PMJJBY डेथ क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for Jeevan jyoti bima claim) 

    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana claim के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट अपने बैंक में जमा करवाने होंगे -
1. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म (Jeevan Jyoti bima Claim form Duly Completed)
2. पॉलिसीधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate of Depositor )
3. दावाकर्ता /नॉमिनी का आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड (Nominee ID and Address Proof)
4. नॉमिनी का बैंक का विवरण और उसका प्रूफ जैसे पासबुक या कैंसिल चेक (Nominee Bank Detail Proof – Cancel Cheque or Passbook)
5. पॉलिसी बांड - ये कस्टमर के मोबाइल पर आता है नहीं तो ब्रांच से मिल जायेगा (Policy Document - If Not available Contact IPPB Branch) (message on Customer Mobile)

4. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म को कैसे भरे (Jeevan jyoti bima yojana claim form fill up)
    पीएमजेजेबीवाई योजना के डेथ क्लेम का IPPB में एक पेज का फॉर्म है। जिसको आप नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म की सहायता से आसानी से भर सकते है। किसी प्रकार की समस्या है तो यहाँ क्लिक करके यूट्यूब पर वीडियो देख लीजिये।  फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक अंत में दी गयी है।  


5. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म डाउनलोड लिंक (Download PMJJBY Claim Form PDF)

    
Thank you
#PostalDost

pmjjby death claim status | pmjjby death claim age limit | pmjjby death claim eligibility | pmjjby claim period after death | jeevan jyoti bima form kaise bhare | jeevan jyoti bima yojana | pmjjby claim time limit after death | claim of pmjjby | how to claim under pmjjby | jeevan jyoti bima scheme| jeevan jyoti bima 330 |
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments