PMJJBY in IPPB - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना - सम्पूर्ण जानकारी

        प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आपको किसी भी दशा में मृत्यु होने पर आपके नॉमिनी को 2 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करवाती है वो भी केवल 330 रूपए सालाना में। इस योजना को आप किसी भी बैंक /पोस्ट ऑफिस से ले सकते है। प्रथम बार बीमा करवाने पर 45 दिन तक कोई क्लेम नहीं दिया जाता है। आप इस पॉलिसी को साल में कभी भी ले सकते है लेकिन नवीनीकरण प्रति वर्ष 31 मई को ही होगा। बीमा पॉलिसी लेते समय आपने कुछ भी प्रीमियम दिया हो लेकिन नवीनीकरण पर आपको 330 रूपए ही देने होंगे। इस लेख में हम बात करेंगे कि आप अपने पोस्ट ऑफिस से इस बीमा पालिसी को कैसे ले सकते है।


पोस्ट ऑफिस में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना - (PMJJBY- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Post Office)

    पोस्ट ऑफिस यह सुविधा आपको दोनों खातों पर मिलती है पहला पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर और दूसरा IPPB के अकाउंट पर, तो हम इस लेख में जानते है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट पर इस योजना को कैसे प्राप्त करें ?

मुख्य बातें -

पोस्टमैन से करवा सकते है।
सामान्य मृत्यु पर भी मिलेंगे 2 लाख रूपए
बीमाधारक की मृत्यु होने पर कैसे करें दावा
बीमा लेने की पूरी प्रक्रिया
Minimum Age- 18 Years Maximum Age- 50 Years

PMJJBY Premium overview For IPPB Customers Only


बीमा लेने की पूरी प्रक्रिया (PMJJBY Bima Yojana)

विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा ये वीडियो देखे - https://youtu.be/mCnyw10O-Xc



बीमाधारक की मृत्यु होने पर कैसे करें दावा - (PMJJBY Death Claim Process)



Please Follow Us.
Thanks
Postal Dost






Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments