15 जून से IPPB वसूलेगा ये नया चार्ज | IPPB AePS Charges Kya hai | ippb charges 2022

        भारतीय डाक विभाग IPPB (India Post Payments Bank) के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकालने की सुविधा देता है। पोस्टमैन AEPS के द्वारा आपको किसी भी बैंक खाते से पैसे निकाल कर दे देता है। ठीक इसी प्रकार से आप अपने IPPB Saving Account का पैसा किसी भी बैंक CSP या CSC या ई-मित्र से AEPS माध्यम से निकाल सकते है। इतने दिनों तक यहाँ पर AEPS पर कोई चार्ज नहीं था। लेकिन 15 जून 2022 से अब IPPB खाता धारको को IPPB aeps charges देना होगा।

IPPB AePS चार्ज क्या है ? (ippb aeps charges kya hai)

        IPPB ने ippb aeps withdrawal limit अब तय कर दी है। ippb aeps cash withdrawal limit के तहत एक महीने में केवल 3 लेनदेन यहाँ फ्री में मिलेंगे। इसमें ippb aeps withdrawal, ippb aeps deposit और aeps mini statement तीनो को जोड़ा जायेगा। ippb aeps limit के 3 फ्री लेनदेन के बाद अलग अलग चार्ज यहाँ लागु होंगे।

IPPB AEPS चार्ज कितना लगेगा ? (ippb aeps charges kitna hai)

        IPPB aeps transaction charges के अनुसार AePS Cash Withdrawal या AePS cash Deposit के प्रतिमाह 3 Transactions के बाद प्रत्येक Transaction के लिए 20 रूपए GST aeps transaction charges के रूप में खाते से काटे जायेंगे।

        इसी प्रकार से AePS माध्यम से मिनी स्टेटमेंट (IPPB mini statement) देखने पर ippb aeps transaction limit के बाद प्रत्येक मिनी स्टेटमेंट के लिए 5 रूपए प्लस GST per transaction देना होगा। ये सभी ippb charges आपके ippb बचत खाते से काटे जायेंगे।

(Bank Notice on Aeps Charges) 

इसके अलावा निम्न ippb charges भी आपको देने होते है -

नोट - ये चार्ज IPPB खाते से पोस्ट ऑफिस / पोस्टमैन के अलावा कही और से AEPS (आधार कार्ड ) द्वारा पैसा निकालने पर लागु होगा। दूसरे बैंको का पैसा पोस्ट ऑफिस से (aeps in ippb) निकालने पर ये चार्ज लागु नहीं होंगे।

Please Follow us - 
Postal Dost

Tags : aeps transaction limit ippb, in ippb, ippb charges in hindi, ippb all charges, ippb account charges,  ippb new charges 2022, ippb payment charges, ippb withdrawal charges, ippb transaction charges 2022, ippb aeps charges account, ippb aeps charges and charges, aeps charges in ippb,  ippb aeps charges kya hai in hindi, ippb aeps charges kya hota hai, ippb aeps charges new, ippb aeps charges other bank,
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments