IPPB के किसी भी खाते में नॉमिनेशन करना बहुत जरुरी है। ये सुविधा सभी बैंको द्वारा फ्री में दी जाती है। नॉमिनेशन होने पर खाताधारक की मृत्यु होने पर खाते में जमा राशि नॉमिनी को आसानी से मिल जाती है। अतः आप अपने खाते में नॉमिनेशन जरूर करे। ये सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस के साथ साथ IPPB Mobile Banking App में भी मिलती है।
IPPB Saving Account खाते में नॉमिनेशन कैसे करे ?
Online and Free - IPPB खाते में नॉमिनेशन करने के लिए आपको अपनी IPPB App में My Services जाना होगा, वहां पर आपको Services ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको नॉमिनेशन के लिए Update Nominee ऑप्शन मिलता है -
इस Update Nominee ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नॉमिनी का नाम, जन्म तारीख और एड्रेस लिखना होता है। यदि नॉमिनी और खाता धारक का एड्रेस एक ही है तो same पर टिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना है। एक OTP आपके मोबाइल पर आएंगे वो यहाँ डालना होगा। ऐसा करते ही आपकी नॉमिनेशन अपडेट करने की रिक्वेस्ट लग जाती है और 10 मिनट में नॉमिनेशन हो जाता है और आपको SMS और मेल मिल जाता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करे।
धन्यवाद
पोस्टल दोस्त
0 Comments:
We Welcome Your Comments