How to close sukanya samriddhi account | How to Close SSY Account on Marriage | शादी के समय क्या है नियम

सुकन्या समृद्धि योजना खाते की सामान्य परिपक्वता (sukanya samriddhi account Maturity Rules)

        Sukanya samriddhi yojana खाता खोलने की तारीख से इक्कीस वर्ष पूरे होने पर खाता परिपक्व होगा। खाता बंद करने के समय, भुगतान केवल उस बालिका को किया जाएगा जिसके नाम से खाता खोला गया था।
       बालिका को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर नए पहचान और पते के दस्तावेज यानी पैन कार्ड और आधार कार्ड जमा करके खाते को उसके नाम में परिवर्तित करवाना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना को समयपूर्व बंद करना - विवाह के समय कैसे होगा बंद (Premature Closure of SSA – Marriage)

        खाताधारक के 18 वर्ष पुरे करने के बाद जब भी शादी होती है तब वह इस सुकन्या खाते को बंद करके पुरे पैसे ले सकती है। इसके लिए बालिका को गैर-न्यायिक स्टांप पेपर (Non-Judicial-Stamp-paper) पर विधिवत हस्ताक्षरित एक घोषणा/ Decleration प्रस्तुत करना होगा, जो नोटरी प्रमाणित होगा। साथ ही उसे उम्र के प्रमाण (Age Proof) के रूप कोई दस्तावेज देना होगा जैसे पैन कार्ड / आधार कार्ड।

        यहाँ ध्यान देने योग्य बात है कि शादी की तारीख से एक महीने पहले या शादी की तारीख से तीन महीने के बाद तक ही इस तरह sukanya samriddhi yojana closure form भरकर खाता बंद किया जा सकता है।

एसएसवाई खाते को बंद कैसे करे?- प्रक्रिया (how to close sukanya samriddhi account)

    सबसे पहले 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद बालिका को अपनी KYC अपडेट करवानी होगी जिसमे उसे 1 फोटो, पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। KYC अपडेट होने के बाद में SB-7A फॉर्म (सामान्य खाता बंद करने का फॉर्म) में निकासी के लिए के आवदेन करना होगा। खाता बंद होने पर पूरा अमाउंट बालिका के POSB खाते में या चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया जायेगा।





विवाह के समय कैसे होगा बंद (Premature Closure of SSA VIDEO– Marriage)



Please Follow us on Youtube Also-
Postal Dost

Tags:
sukanya yojana kya hai, sukanya account, ssy withdrawal rules, ssy withdrawal process, ssy withdrawal form, sukanya samriddhi account closure procedure, ssy premature withdrawal, ssy account withdrawal, ssy amount withdrawal, withdrawal from ssy, withdrawal from ssa account, withdrawal rules of ssy account,
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments