SCSS स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट स्कीम है इसमें आपको अभी 2022 में 7.4% ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज आपको हर तीन महीनो से दे दिया जाता है।
1. SCSS के ग्राहक जिनका प्रतिवर्ष ब्याज 50,000 रुपये से अधिक बनता है उन ग्राहकों का सितंबर 2022 में टीडीएस काटा जाएगा।
2. यदि आपका सभी SCSS Account को मिलाकर अमाउंट 6 लाख से ज्यादा है तो इस कंडीशन में आपका टीडीएस काटा जायेगा।
3. SCSS scheme के ग्राहकों का पैन कार्ड यदि बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपडेट नहीं है तो आप टीडीएस जरूर कटेगा चाहे ब्याज कितना ही हो।
टीडीएस को कटने से कैसे रोके ? (how to avoid tds on scss)
TDS on scss scheme से बचने के लिए आपको दो काम करने होंगे -
पहला आपको अपना पैन कार्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपडेट करवाना होगा।
अगर आपका PAN Card Update है तो आपको हर साल 15H फॉर्म देना होगा। इस फॉर्म को देने की अंतिम तारीख 29 सितम्बर है। वैसे आपको हर साल अप्रैल में ही ये फॉर्म सबमिट कर देना चाहिए।
जानिए कौनसी स्कीम में कब मिलता है ब्याज ? - Click Here
टीडीएस कट जाये तो क्या करे ?
यदि आपका टीडीएस काट लिया जाता है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप अगली साल इनकम टैक्स रिटर्न भरकर इस टीडीएस को वापस ले सकते है।
Thank You - Postal Dost
Tags : what is scss in post office | scss scheme details in hindi | scss account kya hai | scss scheme in post office | scss scheme 2022 | scss scheme details in Hindi | scss scheme tds deduction | is tds applicable on scss | scss tds limit | tds on scss | tds on scss account | tds on scss interest | scss tds rules |
0 Comments:
We Welcome Your Comments