डाक विभाग के नए आदेश - (Post office Latest News)
पोस्ट ऑफिस ने एसबी आर्डर नंबर 22/2022 के तहत अब सभी के लिए मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी कर दिया है। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की दशा में आगे लेनदेन (Transactions) नहीं करने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को मार्च 2023 तक का समय दिया है।
अगली बार जब आप पोस्ट ऑफिस जायेंगे तो आपको काउंटर सहायक यदि मोबाइल नंबर अपडेट करने का बोलता है तो आपको जितना जल्दी हो सके अपना मोबाइल नंबर अपनी CIF में अपडेट करवा देना है।
क्या आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट है ?
अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट है तो आपको कुछ भी नहीं करना है। अगर अपडेट नहीं तो आपको पोस्ट ऑफिस काउंटर पर बोल दिया जायेगा।
क्या है अंतिम तारीख ? ( Last Date to Link Mobile Number)
पोस्ट ऑफिस के खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 रखी गयी है। उसके बाद में आपको लेनदेन के लिए पहले मोबाइल नंबर लिंक करना जरुरी हो जायेगा। अन्यथा आपको लेनदेन नहीं करने दिया जायेगा। इसमें खाता बंद करना भी शामिल है।
क्यों किया जरुरी ?
डाक विभाग के अनुसार इस प्रकार मोबाइल नंबर खाते से जुड़ जाने पर खाते में होने वाले लेनदेन की जानकारी ग्राहक को SMS के माध्यम से मिल जाएगी। जिससे पोस्ट ऑफिस में होने वाले फ्रॉड रुकेंगे और ग्राहकों को अनावश्यक परेशानी भी नहीं होगी। .
पोस्ट ऑफिस में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे ? (How to Link Mobile number in Post office)
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में नहीं जुड़ा है तो आपको KYC फॉर्म भरकर साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।
तो जल्दी से आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा दे और हमें फॉलो करना नहीं भूले।
Thanks
Postal Dost.
Tag: post office me mobile number kaise jode?
0 Comments:
We Welcome Your Comments