साल 2022 में पोस्ट ऑफिस में व्यापक रूप से बदलाव हुए, समय समय पर लेख और वीडियो के माध्यम से आपको बताये भी थे। अभी हमने प्रयास किया है कि सारे बदलाव एक ही लेख में देने का। इससे यदि आप ने कोई लेख नहीं पढ़ा होगा तो भी आपको सारी जानकारी इस लेख में मिल जाएगी। हमें फॉलो जरुर करे।
इस लेख में हमने मुख्य 10 बदलाव बताये है जो कि आपके लिए महत्वपूर्ण है -
1. सबसे पहला है कि वर्ष 2022 में पोस्ट ऑफिस ने NEFT और RTGS की सुविधा उपलब्ध करवाई जिससे बैंक से पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक में पैसा भेजना आसान हो गया। पोस्ट ऑफिस ने IFSC कोड IPOS000DOP भी जारी किया।
2. ऑनलाइन पैन कार्ड वेरिफिकेशन भी शुरू किया गया जिससे गलत पैन नंबर खाते से जुड़ने बंद हो गए और सभी लेनदेन की सही जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऑटोमैटिक मिल जाएगी।
3. ऑनलाइन NSC और KVP खोलने की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस ने शुरू कर दी। पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन NSC और केवीपी को ओपन और बंद कर सकते है।
4. MIS/SCSS/TD का ब्याज रोकड़ बंद करके बचत खाते में डालना अनिवार्य कर दिया। अब आप अपने बैंक खाते में भी ब्याज ले सकते है।
5. NSC/KVP के बाद PPF खाता भी ऑनलाइन खोलने की सुविधा पोस्ट ऑफिस ने इस साल शुरू कर दी।
6.अगला बदलाव पोस्ट ऑफिस की पासबुक से संबन्धित है। अब आपको पासबुक के अंदर और बाहर दोनों जगह पोस्ट ऑफिस के IFSC कोड लिखे मिलेंगे।
FD and NSC me se konsa best hai- Click here
7. ग्राहकों की सुविधा के लिए ई पासबुक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गयी, जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर से किसी भी खाते का बैलेंस मोबाइल से देख सकते है। स्टेटमेंट की सुविधा भी मिलना शुरू हो गयी।
8. पैसो की सुरक्षा को लेकर एक नियम ये भी निकाला गया कि यदि कोई ग्राहक खाता पूरा होने के 3 साल तक पैसा नहीं लेता है तो वो खाता लॉक कर दिया जायेगा और उसका पूरा केवल हेड पोस्ट ऑफिस से ही मिलेगा।
9. दिसम्बर माह में ECS की सुविधा भी सभी खातों पर मिलनी शुरू हो गयी जिससे अब किसी भी खाते का पैसा पोस्ट ऑफिस से सीधे बैंक में ECS के माध्यम से लिया जा सकता है। चेक की सुविधा यहाँ अब नहीं मिलेगी।
10. और साल के जाते जाते ये आदेश निकाले गए कि अब कोई भी खाता बिना मोबाइल नंबर के नहीं चलाया जा सकता है। 1 अप्रैल 2022 से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर खाते से लिंक करना होगा। जिनका पहले से लिंक है उनको कुछ नहीं करना है। (Click here for More)
धन्यवाद !
Postal Dost
0 Comments:
We Welcome Your Comments