पोस्ट ऑफिस से राखी कैसे भेजे ? डाकघर राखी कवर | Post office Rakhi envelope charges | How to send Rakhi by post

डाकघर के माध्यम से राखी कैसे भेजें ? (How to send Rakhi by post)

        पोस्ट ऑफिस से राखी भेजना बहुत ही आसान है, सस्ता है और विशेष व्यवस्था भी यहाँ होती है। राखी के लिए स्पेशल डिज़ाइन वाले लिफाफे पोस्ट ऑफिस में मिलते है। (Special Designed envelopes Only for Rakshabandhan)

        इन विशेष राखी लिफाफे के लिए आपको 10 रूपए देने होंगे। डाक टिकट अलग से लगाने होंगे।  (Sale Price of Rakhi Cover– 10/- Fixed)

        ये लिफाफे Water Proof, Self Seal और Quick Closure वाले है। साथ ही राखी की डाक के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है जिससे इन लिफाफों की Fast Delivery होती है।  

आप इन राखी लिफाफों को निम्न तीन तरीको से भेज सकते है - 

        साधारण डाक (Ordinary Post) से जिसमे आपको कोई रसीद नहीं मिलती है न ही कोई SMS मिलता है, इसका मिनिमम चार्ज 20 ग्राम तक 5 रूपए है। 20 ग्राम से अधिक होने पर प्रत्येक 20 ग्राम के लिए अतिरिक्त 5 रूपए देने होंगे।  

स्पीड पोस्ट से राखी कैसे भेजें (speed post se rakhi kaise bheje) 

        स्पीड पोस्ट (Speed Post) से आप राखी भेजते है तो रसीद मिलती है, बुकिंग और डिलीवरी दोनों का SMS आ जाता है। यहाँ मिनीमम चार्ज  41 रूपए लगता है। 

रजिस्टर्ड पोस्ट से राखी कैसे भेजें (Registered post se rakhi kaise bheje) 

        रजिस्टर्ड पोस्ट  (Registered Post) से आप राखी भेजते है तो भी रसीद मिलती है, बुकिंग और डिलीवरी दोनों का SMS आता है। यहाँ मिनीमम 22 रूपए चार्ज लगता है।

पोस्ट ऑफिस राखी लिफाफा (India Post Rakhi Cover Photo (post office rakhi cover images) - 



राखी के लिफाफे पर पता कैसे लिखे? (Address on envelopes) 

        राखी के लिफाफे पर सही तरीके से पता लिखने से आपकी पोस्ट सही समय पर सही जगह पर पहुंच जाती है।  सही पिनकोड लिखना भी उतना ही जरुरी है। From and To address on envelops- 



Please follow us - 

Thank You

Postal Dost 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments