Bank Vs Post office FD Scheme | दोनों में से किसमें है फायदा | State Bank of India | SBI FD and Post office FD

        ज्यादातर लोग ये सोचते है कि पोस्ट ऑफिस में बैंको से ज्यादा ब्याज मिलता है जबकि ऐसा है नहीं। कई बार बैंक आपको अपनी फिक्स्ड डिपाजिट पर पोस्ट ऑफिस से भी ज्यादा ब्याज देते है इसलिए हमारी सलाह है कि जब भी आपको एफडी/ टर्म डिपाजिट/ टाइम डिपाजिट (FD/ Term Deposit/ Time Deposit) करवानी है तो पहले आपको ये पता करना चाहिए कि कौनसे बैंक में कितना ब्याज (Bank interest rate) अभी मिल रहा है और इस समय पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट (Post office fixed deposit) पर कितना ब्याज (post office interest rate) मिल रहा है।
        SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पोस्ट ऑफिस (post office fd account) के बाद सबसे ज्यादा फिक्स्ड डिपाजिट (bank FD) करवाई जाती है। बैंको में आपको 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपाजिट की सुविधा मिलती है।
        पोस्ट ऑफिस में जहाँ हर तीन महीने बाद ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है जबकि बैंको में कभी भी ब्याज में परिवर्तन किया जा सकता है। एक बार एफडी करवाने के बाद आपकी एफडी पूरी होने तक वही ब्याज मिलेगा। यदि ब्याज दर चेंज होती है तो आपका फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट नयी ब्याज दर से renew होगा।



नीचे आपको SBI Bank (Bank FD interest rate 2022) और पोस्ट ऑफिस (Post office FD interest Rate) में मिलने वाले ब्याज के बारे में सारणी में बताया गया है। (as on 01.11.2022)



For More detail watch this video- 



Thanks 
Postal Dost 
Tags:  bank fixed deposit, commercial bank fixed deposit rates, bank fixed deposit account, bank fixed deposit interest rates sbi, bank fixed deposit calculator sbi, bank fixed deposit calculator, bank term deposits comparison interest rates, bank fd vs post office fd, postal fd vs bank fd, which is better bank fd or post office fd, post office td vs bank fd, fd bank vs post office, post office fd vs bank fd, post fd vs bank fd, post office time deposit vs bank fd, post office term deposit vs bank fd, difference between fd and td in post office,

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments