31 मार्च से पहले करले ये सभी काम, नहीं तो नुकसान के साथ लगाने होंगे चक्कर

 31 मार्च के बाद नया वित्त वर्ष लग जायेगा। और भारत सरकार ने कही तरह के कामो के लिए 31 मार्च अंतिम तारीख रखी है तो आप भी इस लेख को पूरा पढ़े और आपसे जुड़ा इनमे से कोई भी काम है तो तुरंत पूरा कर लेवे, जिससे आप पेनल्टी से बच सके और बाद में फालतू में ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़े।  लेख पसंद आये तो हमें फॉलो जरूर करे। वीडियो के लिए हमें यूट्यूब पर पोस्टल दोस्त के नाम से जाना जाता है।  

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना।  (1000 के शुल्क सहित) 
  • PPF और सुकन्या खाते  में साल का न्यूनतम पैसा जमा करना। 
  • पोस्ट ऑफिस बचत खाते में 3 साल तक लेनदेन नहीं किया तो कोई भी एक जमा खर्च करना। 
  • विभिन्न बैंको में KYC की भी लास्ट डेट 31 मार्च है।  
  • NPS में सालाना मिनिमम 1000 जमा करना है।   
  • Nomination in Mutual Fund Account. 
  • Invest in Pradham Mantri Vaya Vandana Yojana (7.4% Interst Rate).
  • इनकम टैक्स के दायरे में आते है टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करना।  
  • टैक्स बनता है टैक्स जमा करना। एडवांस टैक्स या सैलरी से कटवा सकते है।   
कोई काम यदि हम भूल गए है तो कमेंट में जरूर बताये जिससे दुसरो को भी मदद मिल सके।  



Thanks 
Postal Dost


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments