Senior Citizen Savings Scheme- SCSS स्कीम में आये नए नियम जो जानना जरुरी है। तुरंत हुए लागु

        जैसा कि बजट 2023 में घोषणा की गयी थी कि SCSS में अधिकतम जमा (SCSS Maximum limit) की लिमिट को यहाँ बढ़ाया गया है और इस के लिए आदेश 31 मार्च को जारी हो गए है। अब आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS Scheme) में 30 लाख तक जमा करा सकेंगे।  पहले ये लिमिट केवल 15 लाख थी।  

    इस स्कीम में आपको सर्वाधिक ब्याज 8.2% मिल रहा है। 

क्या है SCSS स्कीम ?

        इस SCSS स्कीम में कोई भी सीनियर सिटीजन यानि 60 साल से ऊपर का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।  SCSS Account बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुल जाता है। यहाँ सरकार आपको हर तीन तीन महीने से ब्याज देती है। ये ब्याज आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में या सीधे बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। खाता 5 साल के लिए खुलता है। एक परिवार में जितने सीनियर सिटीजन है सभी अलग अलग SCSS खाता खुलवा सकते है। खाता खुलवाने पर आपको पासबुक दी जाती है।  

        इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस भी काटा जाता है।  

और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर हमारा वीडियो देख सकते है- 

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे -


 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments