BMS डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की ओर से जूनागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन

   भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी की ओर से जूनागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन में राजस्थान से विकास तिवारी को अखिल भारतीय सहायक महासचिव सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। विकास तिवारी वर्तमान में राजस्थान के परिमंडल सचिव हैं और पिछले कई वर्षों से डाक कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिवेशन में पूरे भारत से BPEA और BPEF पदाधिकारियो ने भाग लिया। 

  इस दौरान राजस्थान के 18 मंडलों का प्रतिनिधित्व रहा और राजस्थान से करीब 80 से ज्यादा डेलीगेट्स ने भाग लिया।


  अधिवेशन के दौरान कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। तिवारी ने हाउस बिल्डिंग एडवांस के नियमो में संशोधन,बचत खातों के पुराने नियमों में संशोधन, एमएसीपी की विसंगति, कैडर पुनर्गठन, आईपीपीबी और आधार के कार्य को कमीशन से हटाकर कार्य व्यवहार में जोड़ने, पॉस्ब सुलह के नाम पर कर्मचारियों का शोषण तत्काल रोकने, नेट एवं पांच साल से पुराने हार्डवेयर को एक साथ मिशन मोड में बदलने सहित दर्जन भर मांगो को सदन के सामने रखकर तत्काल उनका निदान करने के लिए यूनियन से अनुरोध किया। साथ ही तिवारी को यूनियन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगातार दूसरा दत्तोपंत ठेंगड़ी सम्मान से नवाजा ग

या।


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments