how to Open SCSS online in Post office? SCSS Account ऑनलाइन कैसे खोले ? Senior Citizen Savings schemes

            पोस्ट ऑफिस में अब आप Online MIS, Online MSSC महिला सामान सेविंग सर्टिफिकेट और ऑनलाइन सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट (SCSS Scheme) का खाता खोल सकते हैं।

         इसके लिए आपके पास में पोस्ट ऑफिस का बचत खाता होना चाहिए और साथ में आपको उस खाते पर नेट बैंकिंग (Post office internet Banking लेनी होगी। 

        वर्तमान में यह सुविधा पोस्ट ऑफिस की मोबाइल बैंकिंग पर नहीं मिलेगी केवल आपको नेट बैंकिंग पर ही यह सुविधा मिल पाएगी। नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है उन सभी के वीडियो आपको हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर मिल जाएंगे। 

SCSS Account ऑनलाइन कैसे  खोले ? (How to Open SCSS online)

        पोस्ट ऑफिस SCSS- Senior Citizen Saving scheme (post office SCSS scheme) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए  सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा।  URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/

        पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे लास्ट ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। ध्यान रहे अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो ही यहाँ खाता खुलेगा। अन्य केटेगरी वालो को पोस्ट ऑफिस से ही खुलवाना होगा।  
        यहाँ पर आपको Post Office SCSS account के लिए Service Request में  "Open a SCSS Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। SCSS Amount जिसकी Online SCSS (Post Office SCSS khata) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
        अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office SCSS account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और SCSS खाता (online Post Office SCSS Account) के Number आ जायेंगे।

KVP खाता खोले ऑनलाइन - Click here 

SCSS Account Opening Live- watch video Now-  https://youtu.be/fxrcpYlRb7s


    और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे कि आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ी सारी जानकारी समय पर और सही तरीके से मिल सकें धन्यवाद

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments