तो अब से आप घर बैठे स्पीड पोस्ट बुक कर सकते हैं, रजिस्टर्ड पोस्ट बुक कर सकते हैं और यहां तक कि आप अपना पार्सल भी घर बैठे ही बुक करके भेज सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ने हाल ही में क्लिक एंड बुक (click & Book) सुविधा उपलब्ध करवाई है यानी कि अब आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर कोई भी डाक को बुक कर सकते हैं उसका पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट करने के बाद में पोस्टमैन आपके घर पर आकर या वह बताये पते पर आकर वह आपसे डाक ले जाएगा और उसे डाक को आगे वितरण के लिए भेजेगा। तो इस प्रकार से अब आपको डाक के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह सुविधा फिलहाल 1700 पिन कोड पर शुरू हुई है लेकिन जल्दी ही यह काफी और जगह पर शुरू हो जाएगी।
इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है और उसके बाद में आपको कुछ डिटेल यहां पर भरनी होगी, पेमेंट यहां पर करना होगा और उसके बाद में पोस्टमैन आपके घर पर आकर स्पीड पोस्ट या पार्सल को ले जाएगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं , बुकिंग कैसे करते है, उसका कंप्लीट वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर आ चुका है जल्दी ही क्लिक एंड बुकिंग की सुविधा आपको हमारी एप POSTAL DOST पर मिल जाएगी।
Registration video - https://youtu.be/4GGPJbxjFEU
Online Booking live demo video - https://youtu.be/hjAebyNTNlQ
0 Comments:
We Welcome Your Comments