बैंक या पोस्ट ऑफिस सभी खातों से काटे जायेंगे 456 रूपए | PMSBY and PMJJBY Premium Auto Renewal

      दोस्तों आपका अगर पोस्ट ऑफिस या बैंक कहीं पर भी खाता है तो यह लेख आपके लिए हैं। 

    आपको बता दें कि यदि आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना स्कीम ले रखी है तो इस बीमा का प्रति वर्ष का जो प्रीमियम है वह 31 May को काटा जाएगा। इसीलिए आप अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस डालें। यदि आपने एक खाते से अधिक खाते पर यह पॉलिसी ले रखी है तो इसका फायदा केवल आपको एक ही बार मिलेगा इसीलिए आप एक से अधिक खातों पर यदि आपने Insurance policy ले रखी है तो सभी खातों पर बंद करवा लें केवल एक खाते पर ही यह पॉलिसी जारी रखें। 

    यदि आपकी आयु 18 से लेकर 50 साल के बीच में है तो आप PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंदर एनरोलमेंट करवा सकते हैं या फिर 18 से 70 साल के बीच में आयु है तो फिर आप PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में करवा सकते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम सालाना ₹20 है जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सालाना प्रीमियम 436 यहां पर है। 

बैंक या पोस्ट ऑफिस सभी खातों से काटे जायेंगे रूपए 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments