COD Means Cash On Delivery.
इंडिया पोस्ट अधिकारी अपने Bulk ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा देता है, जो 50,000/- रु.रुपये तक की राशि तक के पार्सल पर पैसे कलेक्ट कर भुगतान करने की सुविधा देता है।
COD भेजने के लिए चार्ज कितना लिया जाता है ?
केश ऑन डिलीवरी पार्सल को भेजने के लिए आपसे स्पीड पोस्ट / बिज़नेस पार्सल वाला चार्ज लिया जाता है। COD का अलग से कोई चार्ज नहीं लगता है।
COD पर भेजने वाले से लिया जाने वाला चार्ज -
6500 रूपए तक COD वैल्यू पर - 1.6% of the CoD Value recovered
6501 से 50000 तक के COD वैल्यू पर - Rs. 100/- + 1% of amount exceeding Rs. 6,500/-
COD प्राप्तकर्ता से केवल लिखी हुई राशि ही ली जाती है। ऊपर दिए गए चार्ज भेजने वाले से वितरण होने पर ही अलग से लिए जाते है।
आप COD कैसे बुक कर सकते है? (How to Book COD in Post Office- Process)
पोस्ट ऑफिस में COD पार्सल आप दो तरीके से भेज सकते है। पहला और पुराना तरीका है VPP जिसमे किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन और दूसरी प्रक्रिया नहीं होती है। VPP कैसे बुक करते है उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारा यूट्यूब वीडियो देख सकते है। क्लिक करे
दूसरा तरीका है COD यानि Cash on Delivery parcel -
इसके लिए आपका पोस्ट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है साथ ही कुछ पैसा आपको एडवांस जमा करना होता है। तो जानते है
COD रजिस्ट्रेशन से लेकर पेमेंट तक का प्रोसेस -
सबसे पहले आपको अपने डाकघर के मंडल ऑफिस में आपका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। साथ ही आपका एडवांस BNPL का रजिस्ट्रेशन भी होगा। इसके लिए आपको मिनिमम 2000 का चेक देना होगा। ये पैसा आपके BNPL खाते में जमा होगा जिससे आप जब पार्सल भेजेंगे तो उसका चार्ज उसी खाते से कटेगा। रोकड़ देकर आप COD पार्सल नहीं भेज सकते है, और ये बैलेंस ख़त्म होने पर आपको अपने पोस्ट ऑफिस से वापस रिचार्ज इस BNPL खाते में करवाना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका बिलर id बन जायेगा जिस पर आपका COD का पैसा ऑनलाइन आएगा।
अब आप अपने पोस्ट ऑफिस में पार्सल पैक करके उस पर COD Biller Id और BNPL Customer ID लिखकर काउंटर पर लेकर जायेंगे तो आपका पार्सल बुक कर दिया जायेगा और वितरण के लिए आगे भेज दिया जायेगा।
आपका COD पार्सल वितरण होने के बाद आपका पैसा आपके biller ID अकाउंट में जमा होता रहेगा। आप अपनी इच्छानुसार इस पैसे को अपने POSB खाते में या चेक से ले सकते है।
COD कमीशन के लिए मासिक बिल आपको दिया जायेगा जो आपको डाकघर में जमा करवाना होगा।
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर COD booking का वीडियो देख सकते है।
OR
Visit the Official page of India Post- https://www.indiapost.gov.in/MBE/Pages/Content/COD.aspx
POSTAL DOST
Tags - post office cash on delivery service,cash on delivery post office,post office cod delivery,cod delivery courier,post office se parcel kaise bheje
0 Comments:
We Welcome Your Comments