PLI maturity form fill up कैसे करे | Postal life insurance Maturity form | Download PLI Maturity claim form

         डाक जीवन बीमा की पालिसी पूरी होने पर postal life insurance maturity amount के लिए एक PLI maturity claim form भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना होता है। इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरकर आपको निम्न दस्तावेज (pli maturity documents) लगाकर पोस्ट ऑफिस में देना होगा। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में ये pli maturity claim form दे सकते है।  

1. पीएलआई परिपक्वता दावा फॉर्म (pli maturity new form/rpli new maturity form) 

2. पालिसी बांड 

 3. PLI /RPLI पासबुक 

4. पैन कार्ड 

5. आधार कार्ड 

6. बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक की कॉपी 

7. PLI लोन ले रखा है तो लोन पासबुक (PLI loan passbook)


PLI/ RPLI Maturity form को कैसे भरे ? (how to fill pli maturity form)

पीएलआई परिपक्वता दावा  के लिए claim form for maturity/survival benefit of pli/rpli policy को आप  नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म की तरह भरकर देना है। 


 






डाउनलोड PLI Maturity Claim Form PDF (how to claim pli maturity amount )

आप नीचे दी गयी लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करके पूरा भरकर Maturity Date के बाद अपने पोस्ट ऑफिस में ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा कराये।  इसके 15-30 दिन में आपका पैसा आपके खाते में आ जायेगा।  

ध्यान रखे आपका नाम पालिसी बॉन्ड और बैंक में एक ही होना चाहिए।  

Download PLI Maturity Form - Click Here 


Thank You 

Postal Dost 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments