PLI Maturity Form - PLI यानि डाक जीवन बीमा या ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI- Rural postal life insurance policy) की पालिसी पूरी होने पर (maturity of pli policy) आपको पैसे लेने के लिए maturity फॉर्म भरकर देना होगा। ये फॉर्म आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड (pli maturity form pdf) कर सकते है।
डाक जीवन बीमा maturity फॉर्म को कैसे भरे? (how to fill pli maturity form)
इस फॉर्म को भरने का वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर आ चूका है।
इस pli maturity claim form के साथ आपको पालिसी बांड, प्रीमियम रिसिप्ट बुक यानि पासबुक, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक या कैंसिल चेक या पोस्ट ऑफिस बचत खाते की फोटोकॉपी लगाकर अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में देनी होगी। pli maturity application form हेड ऑफिस भेजने के बाद 15 दिन में आपको पैसा मिल जाता है। कृपया रसीद जरूर प्राप्त करे।
pli maturity form download - डाउनलोड पर क्लिक करके आप फ्री में पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
0 Comments:
We Welcome Your Comments