पोस्ट ऑफिस खाते से 147, 110, 75, 37 रुपए क्यों कटे? Post Office Account Debit on 8 July | post office atm charges cut

         आपको भी पोस्ट ऑफिस से एक एसएमएस 8 जुलाई 2023 को मिला होगा जिसमें आपके खाते से ₹147 या ₹73 या फिर ₹37  या फिर ₹110 कटे होंगे तो आप सोच रहे होंगे कि आपने कोई लेन-देन नहीं किया तो फिर यह पैसे किस बात के कटे हैं और यह पैसा आपका 8 जुलाई को काटा था और s.m.s. आपको मिला था 7 जुलाई को इसलिए काफी लोगों ने समझा कि यह फ्रॉड है जबकि यह फ्रॉड नहीं है यह एसएमएस बिल्कुल सही है। 

        तो हम आपको बताना चाहते हैं कि यह पैसा जो कटा है यह पोस्ट ऑफिस का एटीएम का एनुअल चार्जेस (post office ATM Annual Charges) है। पोस्ट ऑफिस में 2021 में इस प्रकार के आदेश निकाले थे कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों जिनके पास में एटीएम होगा उनसे AMC चार्जेज लिया जाएगा।

     आपके पास में एटीएम पुराना है तो आपके पूरे ₹147 काटे हैं और यदि आपने इस समय अवधि के दौरान लिया है तो उस कंडीशन में आपका 37 रुपए के हिसाब से काटा गया है इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें। 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments