पोस्ट ऑफिस के आधे से ज्यादा ग्राहकों का लेन देन इस आदेश के बाद रुक गया है | Aadhar Compulsory in Post office

          पोस्ट ऑफिस में यदि आपका खाता है तो यह आपके लिए हैं। भारतीय डाक विभाग ने 6 अक्टूबर को एक आदेश जारी किए हैं कि जिसके खाते के अंदर आधार नंबर और पैन नंबर लिंक नहीं है उनको अब लेनदेन करने नहीं दिया जाएगा। इस आदेश में यह भी बताया गया है कि लगभग 57% लोगों (10 Crores) के खातों के अंदर आधार कार्ड लिंक नहीं है तो उनको अब लेनदेन नहीं करने दिया जाएगा। जिनके आधार नंबर पहले से लिंक है मोबाइल नंबर पहले से लिंक है और पैन नंबर पहले से लिंक है तो उनको कोई दिक्कत यहां पर नहीं होगी, लेकिन जिनके पैन, आधार और मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उनको यहां पर अपडेट करवाए बगैर किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करने दिया जाएगा।

     खाते में अपडेट करने के लिए आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ में केवाईसी यदि कब बाकी है तो केवाईसी फॉर्म भरकर देना होगा। 






Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments