MSSC समय से पहले बंद कैसे होगा? Mahila samman savings certificate premature withdrawal

Mahila Samman savings certificate premature withdrawal Process and Rules -

MSSC यानि महिला सम्मान सेविंग स्कीम में यदि आपने निवेश किया या करने जा रहे है तो आपके इसके समयपूर्व भुगतान के बारे में पता होना चाहिए।  जिससे आवश्यक होने पर आप भुगतान ले सकते है। इस स्कीम में 2 प्रकार से premature close करवाया जा सकता है - 

निम्नलिखित मामलों में खाता 2 साल से पहले बंद करने पर भी पूरा ब्याज यानि 7.5% से मिलेगा-   

1. खाताधारक की मृत्यु पर;

2.खाताधारक की जीवन-घातक बीमारियों में चिकित्सा सहायता या अभिभावक की मृत्यु के बाद, आदेश द्वारा और लिखित रूप में दर्ज किए जाने वाले कारणों से, खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दे सकता है।

खाता खुलने के 6 महीने बाद सामान्य परिस्थियों में खाता बंद किये जाने पर - 

खाता खोलने की तारीख से छह महीने पूरे होने के बाद किसी भी समय किसी खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जा सकती है। इस दशा में खाताधारक को स्कीम के ब्याज से 2 % ब्याज दर कम मिलेगी। जिससे यहाँ प्रभावी ब्याज दर 5.5% हो जाएगी।   




Read this Article for complete details- https://postaldost.blogspot.com/2023/04/mahila-samman-savings-certificate-2023.html


Tags:- mahila samman premature withdrawal,mahila samman savings certificate premature withdrawal, mahila samman yojana premature withdrawal, mssc scheme premature close,

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments