Post office SCSS Account ऑनलाइन क्लोज कैसे kare | India Post SCSS Account

      पोस्ट ऑफिस SCSS अकाउंट को अब आप ऑनलाइन क्लोज कर सकते हैं, यह सुविधा इंडिया पोस्ट ने अपने नेट बैंकिंग वाले ग्राहकों के लिए शुरू कर दी है। 

    इसके पहले आप एससीएसएस अकाउंट ऑनलाइन यहां पर खोल सकते थे। 

    पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग खोलने के बाद में यहां पर सर्विस रिक्वेस्ट के अंदर आपको एससीएसएस अकाउंट ऑनलाइन क्लोज करने की सुविधा मिल जाएगी,  इसके अलावा आपको एससीएसएस अकाउंट आगे बढ़ाने (Online Extension of SCSS Account) के लिए भी ऑप्शन यहां पर ऑनलाइन मिल जाएगा। 

    आपको बता दे की एससीएसएस अकाउंट को आप 5 साल पूरे होने के बाद में 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं  एक्सटेंशन के समय जो ब्याज दर होगी वह ब्याज दर आपको यहां पर मिल जाएगी।  पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग को लेना बहुत ही आसान है इसके लिए आप अपने पोस्ट ऑफिस में एक फॉर्म भर कर देंगे तो आपकी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग यहां पर शुरू कर दी जाएगी। इसको एक्टिवेट कैसे करते हैं और एससीएसएस अकाउंट को ऑनलाइन क्लोज कैसे कर सकते हैं यह सब वीडियो आपको हमारे चैनल पोस्ट दोस्त पर मिल जाएंगे आप हमारी एप पोस्टल दोस्त को डाउनलोड भी कर सकते हैं वहां पर भी आपको सभी वीडियो और सभी प्रकार के फॉर्म कैलकुलेटर आपको मिल जाएंगे।  



Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments