पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के लिए यहां पर बहुत ही अच्छी खबर है। पोस्ट ऑफिस आधार लिंक ई केवाईसी शुरू करने जा रहा है। यह POSB EKYC शुरू होने के बाद में बहुत सारे फायदे यहां पर होने लगेंगे। IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) की तरह आप यहां पर Cash डिपाजिट/ जमा करना हो, विड्रोल करना हो या खाता बंद करना हो या खाता खुलवाना हो, सभी प्रकार की सुविधा आपको ई केवाईसी से मिल जाएगी।
फिर आपको किसी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा, आधार ई केवाईसी होने के बाद में आधार से आपका थंब इंप्रेशन लगेगा और वहां से बायोमेट्रिक वेरीफाई होने के बाद में आपका ट्रांजैक्शन यहां पर हो जाएगा, तो यहां पर फ्रॉड होने की संभावना भी अब नहीं रहेगी और ना ही आपको ज्यादा परेशान होना पड़ेगा क्योंकि अब आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के अंदर जाकर आराम से अपना थंब इंप्रेशन लगाकर विड्रोल या जमा कर पाएंगे।
यह अभी टेस्टिंग फेस के अंदर चल रहा है तो जल्दी ही सभी जगह लागू हो जाएगा इसमें एक-दो महीने का समय लग सकता है तो हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को आप सब्सक्राइब कर लें जहां पर आपको यह सुविधा शुरू होते ही वीडियो मिल जाएगा।
0 Comments:
We Welcome Your Comments