How to get ippb account number online by SMS | आईपीपीबी के खाता नंबर और कस्टमर आईडी

          अगर आप आईपीपीबी के खाता नंबर और कस्टमर आईडी भूल गए हैं या आपके आईडी गुम हो चुकी है तो आपको अब पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। 

         आप घर बैठे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस 7738062873 पर करेंगे और आपको तुरंत ही आईपीपीबी के द्वारा आपका खाता नंबर(IPPB Account Number) और कस्टमर आईडी (IPPB CIF / Customer ID) भेज दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले आपका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है, रजिस्ट्रेशन के लिए इसी नंबर पर आपको REGISTER लिखकर पहले एक मैसेज करना है, और उसके बाद में आपका रजिस्ट्रेशन हाथों-हाथ यहां पर हो जाएगा। 

         उसके बाद में आपको वापस एक मैसेज टाइप यहां पर करना होगा - 

GETCIF DDMMYYYY(Date of Birth)

example - GETCIF 17102001

        यह मैसेज टाइप करके जब आप भेजेंगे तो आपको वापस एक एसएमएस मिलेगा, इसके अंदर आपका खाता नंबर और कस्टमर आईडी होगा। अब आप अपना IPPB मोबाइल बैंकिंग को आराम से यहां पर लॉगिन कर सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल POSTAL DOST पर हमने इसको लाइव वीडियो में बताया है तो वह वीडियो भी आप जाकर देख सकते हैं



Latest
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments