ATM से पैसे निकालने के नियम बदले! 1 नवंबर से लगेंगे ज़्यादा चार्ज  | Post office ATM Card Charges

ATM से पैसे निकालने के नियम बदले! 1 नवंबर से लगेंगे ज़्यादा चार्ज | Post office ATM Card Charges

 डाक विभाग (Department of Posts) ने अपने खाताधारकों के लिए अन्य बैंकों के ATM से लेनदेन पर लगने वाले शुल्कों (ATM Transaction Charges) में बदलाव किया है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के खाताधारक हैं और अन्य बैंकों के ATM का उपयोग करते हैं, तो 1 नवंबर, 2025 से लागू होने वाले इन नए शुल्कों को जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

यह बदलाव डाक विभाग द्वारा 30 अक्टूबर, 2025 को जारी किए गए आधिकारिक आदेश (CBS-25/95/2021-FS-DOP) के माध्यम से किया गया है।


बदल गए हैं अन्य बैंक के ATM उपयोग के शुल्क (Charges for Other Bank's ATM)

नए ATM शुल्क: 1 नवंबर, 2025 से लागू

DOP खाताधारकों के लिए अन्य बैंक के ATM उपयोग पर ** (Department of Posts Account Holders using Other Bank's ATMs)**


वित्तीय लेनदेन (Financial Transactions)

  • मेट्रो शहर: 3 मुफ्त लेनदेन के बाद ₹23 + GST

  • नॉन-मेट्रो शहर: 5 मुफ्त लेनदेन के बाद ₹23 + GST

(पहले ₹20 + GST था)

गैर-वित्तीय लेनदेन (Non-Financial Transactions)

  • मेट्रो शहर: 3 मुफ्त लेनदेन के बाद ₹11 + GST

  • नॉन-मेट्रो शहर: 5 मुफ्त लेनदेन के बाद ₹11 + GST

(पहले ₹8 + GST था)

अपने DOP ATM पर शुल्क (Using Your Own Department of Posts ATM)

  • वित्तीय लेनदेन: 5 मुफ्त लेनदेन के बाद ₹10 + GST

  • गैर-वित्तीय लेनदेन: 5 मुफ्त लेनदेन के बाद ₹5 + GST

(इसमें कोई बदलाव नहीं)

बचत के लिए टिप: जहाँ संभव हो, अपने DOP ATM का उपयोग करें या मुफ्त लेनदेन की सीमा के अंदर रहें! 

याद रखें: मुफ्त लेनदेन (Free Transactions) की संख्या में वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह के लेनदेन शामिल हैं।


आपके लिए क्या है सीख? (Key Takeaway)

यदि आप डाक विभाग के खाताधारक हैं और अक्सर अन्य बैंकों के ATM का उपयोग करते हैं, तो 1 नवंबर 2025 से आपको महंगा पड़ सकता है।

  • बचत करें: अनावश्यक रूप से छोटे-छोटे लेनदेन करने से बचें। कोशिश करें कि आप मुफ्त लेनदेन की सीमा (Free Transaction Limit) के अंदर ही अपना काम निपटा लें।

  • DOP ATM का प्रयोग करें: शुल्क बचाने के लिए, जहाँ संभव हो, डाक विभाग के ATM (DOP's ATM) का ही उपयोग करें, जहाँ शुल्क कम हैं और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह जानकारी जन-जागरूकता के लिए जारी की गई है। इस महत्वपूर्ण बदलाव को अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी साझा करें ताकि वे भी इन नए शुल्कों के बारे में जान सकें।

PPF, SCSS and Post office FD New Rules form 15-11-2023

PPF, SCSS and Post office FD New Rules form 15-11-2023

Many changes made in SCSS, PPF and post office fixed Deposit schemes - (Some are here)

    Time Deposit 5-

Year TD account cannot be prematurely closed till completion of four years from the date of deposit. In case of pre-mature closure of 5-year TD account after four years, interest shall be payable at the interest rate applicable to the Post Office Savings Account scheme.

SCSS- Senior Citizen Savings schemes 

1. Investments through retirement benefits can be made within three months from the date of retirement benefits.
2. Spouse of the retired Government employees whose age is fifty-five years and died in harness, can invest in the scheme irrespective of age, subject to other conditions.
3. Extension of account can be done for block period of three years irrespective of a number of times till the death of the depositor.
4. Extended account can be closed prematurely before one year subject to the deduction of loh of the  deposit amount.

 Click here to Download the complete order- 

DOWNLOAD in PDF

DOP Agent Password reset Online | Post office RD Agent Login password Reset process

 OTP-Based Password Reset

Process - 

First Update Your Mobile Number in your Profile Through Post office Counter. (One Time)

Click on Forgot Password.

Fill Agent ID, DOB, POSB Account, and Verification Code

Click- Continue

Fill OTP. 

Fill New Password. 

Login Now. 





Thanks
Postal Dost

Tags: rd agent post office, post office rd agent login, dop agent login problem, dop agent login password reset, rd agent forgot password, post office agent forgot password. 

GDS bharti 2023 | ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू आवेदन 3 August 2023 से  | GDS Vacancy Notification

GDS bharti 2023 | ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू आवेदन 3 August 2023 से | GDS Vacancy Notification

 भारतीय डाक विभाग ने एक बार पुनः नए बने पोस्ट ऑफिस के लिए BPM और ABPM के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है नीचे दिए गए आदेश अनुसार कुल ..... पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।  अंतिम तारीख यहाँ पर 23 August 2023 है।

Education Qualification - 10th pass

Direct Selection - No interview, No Exam. 

Start Date- 03-08-2023
Last Date 23-08-2023

Apply Here- https://indiapostgdsonline.gov.in/

Download Notification = Download here

पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान योजना | Mahila Samman Bachat Patra Scheme 2023

पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान योजना | Mahila Samman Bachat Patra Scheme 2023

 बजट 2023 में महिलाओ के लिए विशेष जमा योजना की घोषणा की गयी जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate)।  इस योजना के बारे में निम्न जानकारी हमें प्राप्त हुई है।  

MSSC ब्याज- यहाँ पर आपको 7.5% प्रतिशत ब्याज मिलेगा 

समय (Time Period) - ये स्कीम 2 साल की होगी यानि आपका पैसा 2 साल के लिए जमा होगा।  

महिला सम्मान बचत पत्रकौन ले सकता है - कोई भी महिला या लड़की के नाम से ये खाता खुल जायेगा।  

महिला सम्मान बचत पत्र कहाँ मिलेगी - पोस्ट ऑफिस और कुछ चुनिंदा बैंक में 

महिला सम्मान बचत पत्र कब से शुरू होगी- 1 अप्रैल 2023 से 

महिला सम्मान बचत पत्र अधिकतम लिमिट - 2 लाख प्रति वर्ष 


Highest post office in the world? दुनिया का सबसे ऊँचा पोस्ट ऑफिस कहाँ पर है?

 Yes, the world's highest post office is in India.

The name of this post office is- Hikkim Post office, Himachal Pradesh. (14567 Feet) 



Tags : highest post office in the world, highest post office in hp, highest post office situated in himachal, world highest post office in india, highest post office location, highest post office located in india

When was Speed Post Started in India? स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई ?

 You can Send any letter or Parcel up to 35 Kg through India post speed post. track any speed post article here- www.indiapost.gov.in


Tags : India Post | Speed post | Speed Post tracking | Speed post article | speed post maximum limit | 

India Post New Vacancy 2023 | Post office vacancy 2023 | Official Notification with full details |

Website for Apply after 27.01.2023

 https://indiapostgdsonline.gov.in/

Application start Date - 27.01.2023

Last Date of Apply - 16.02.2023

Results- Last week of Feb 2023


ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर वीडियो देख सकते है जिसमे हमने क्या क्या काम होगा पूरा बताया है - Click to Youtube



Download the full notification form  here- DOWNLOAD NOTIFICATION

https://drive.google.com/file/d/182MioXLXWHCPeEfRvyyc3VA0fP61HTDA/view?usp=share_link


Tags - post office vacancy 2023 | post office vacancy syllabus | post office vacancy bpm | post office job salary  | post office vacancy date | post office vacancy details in hindi | post office vacancy gds | 

Night Post office India??? Interesting Facts

 Yes, There is 115 Night Post office in India as per the annual report office post office 2021-2022



सुकन्या खाता धारको के लिए महत्वपूर्ण सुचना - Important For SSY Account holders!

 नियम अनुसार केवल माता या पिता या कानूनन सरंक्षक ही सुकन्या खाता खुलवा सकते है लेकिन कई बार नियमो की जानकारी नहीं होने और पोस्टल कर्मचारी द्वारा भी ध्यान नहीं देने के कारण सुकन्या खाता दादा दादी या नाना नानी के द्वारा खोल दिया जाता है।  जो कि नियम विरुद्ध है।

    अब डाक विभाग ने ऐसे सभी खातों को पता लगाने के आदेश दिए है।  



#ssy #sukanya #postaldost 

Post office 2022- पुरे साल में कितना कुछ बदला? Post office saving scheme changes in 2022 |

     साल 2022 में पोस्ट ऑफिस में व्यापक रूप से बदलाव हुए, समय समय पर लेख और वीडियो के माध्यम से आपको बताये भी थे। अभी हमने प्रयास किया है कि सारे बदलाव एक ही लेख में देने का। इससे यदि आप ने कोई लेख नहीं पढ़ा होगा तो भी आपको सारी जानकारी इस लेख में मिल जाएगी। हमें फॉलो जरुर करे।  

इस लेख में हमने मुख्य 10 बदलाव बताये है जो कि आपके लिए महत्वपूर्ण है - 

   1. सबसे पहला है कि वर्ष 2022 में पोस्ट ऑफिस ने NEFT और RTGS की सुविधा उपलब्ध करवाई जिससे बैंक से पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक में पैसा भेजना आसान हो गया।  पोस्ट ऑफिस ने IFSC कोड IPOS000DOP भी जारी किया। 

   2. ऑनलाइन पैन कार्ड वेरिफिकेशन भी शुरू किया गया जिससे गलत पैन नंबर खाते से जुड़ने बंद हो गए और सभी लेनदेन की सही जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऑटोमैटिक मिल जाएगी।  

    3. ऑनलाइन NSC और KVP खोलने की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस ने शुरू कर दी। पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन NSC और केवीपी को ओपन और बंद कर सकते है।  


    4. MIS/SCSS/TD का ब्याज रोकड़ बंद करके बचत खाते में डालना अनिवार्य कर दिया। अब आप अपने बैंक खाते में भी ब्याज ले सकते है।  

     5. NSC/KVP के बाद PPF खाता भी ऑनलाइन खोलने की सुविधा पोस्ट ऑफिस ने इस साल शुरू कर दी।  

    6.अगला बदलाव पोस्ट ऑफिस की पासबुक से संबन्धित है। अब आपको पासबुक के अंदर और बाहर दोनों जगह पोस्ट ऑफिस के IFSC कोड लिखे मिलेंगे।  

FD and NSC me se konsa best hai- Click here

    7. ग्राहकों की सुविधा के लिए ई पासबुक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गयी, जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर से किसी भी खाते का बैलेंस मोबाइल से देख सकते है।  स्टेटमेंट की सुविधा भी मिलना शुरू हो गयी। 

    8. पैसो की सुरक्षा को लेकर एक नियम ये भी निकाला गया कि यदि कोई ग्राहक खाता पूरा होने के 3 साल तक पैसा नहीं लेता है तो वो खाता लॉक कर दिया जायेगा और उसका पूरा केवल हेड पोस्ट ऑफिस से ही मिलेगा।  

    9. दिसम्बर माह में ECS की सुविधा भी सभी खातों पर  मिलनी शुरू हो गयी जिससे अब किसी भी खाते का पैसा पोस्ट ऑफिस से सीधे बैंक में ECS के माध्यम से लिया जा सकता है। चेक की सुविधा यहाँ अब नहीं मिलेगी।  

    10. और साल के जाते जाते ये आदेश निकाले गए कि अब कोई भी खाता बिना मोबाइल नंबर के नहीं चलाया जा सकता है। 1 अप्रैल 2022 से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर खाते से लिंक करना होगा।  जिनका पहले से लिंक है उनको कुछ नहीं करना है।  (Click here for More)

धन्यवाद !

Postal Dost 

SB Order 22/2022 - Mandatory Update of Mobile Number in Post office Account Before 01-04-2023

          पोस्ट ऑफिस ने एसबी आर्डर नंबर 22/2022 के तहत अब सभी के लिए मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी कर दिया है। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की दशा में आगे लेनदेन (Transactions) नहीं करने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को मार्च 2023 तक का समय दिया है।  

        अगली बार जब आप पोस्ट ऑफिस जायेंगे तो आपको काउंटर सहायक यदि मोबाइल नंबर अपडेट करने का बोलता है तो आपको जितना जल्दी हो सके अपना मोबाइल नंबर अपनी CIF में अपडेट करवा देना है। 



for more - visit- https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx 


पोस्टऑफिस ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना | Post office latest News | How to update Mobile Number

पोस्टऑफिस ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना | Post office latest News | How to update Mobile Number

डाक विभाग के नए आदेश - (Post office Latest News)

        पोस्ट ऑफिस ने एसबी आर्डर नंबर 22/2022 के तहत अब सभी के लिए मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी कर दिया है। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने की दशा में आगे लेनदेन (Transactions) नहीं करने दिया जायेगा। इसके लिए सभी को मार्च 2023 तक का समय दिया है।  

        अगली बार जब आप पोस्ट ऑफिस जायेंगे तो आपको काउंटर सहायक यदि मोबाइल नंबर अपडेट करने का बोलता है तो आपको जितना जल्दी हो सके अपना मोबाइल नंबर अपनी CIF में अपडेट करवा देना है।  

क्या आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट है ? 

        अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट है तो आपको कुछ भी नहीं करना है। अगर अपडेट नहीं तो आपको पोस्ट ऑफिस काउंटर पर बोल दिया जायेगा।

क्या है अंतिम तारीख ? ( Last Date to Link Mobile Number) 

         पोस्ट ऑफिस के खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 रखी गयी है।  उसके बाद में आपको लेनदेन के लिए पहले मोबाइल नंबर लिंक करना जरुरी हो जायेगा। अन्यथा आपको लेनदेन नहीं करने दिया जायेगा।  इसमें खाता बंद करना भी शामिल है।  

क्यों किया जरुरी ? 

        डाक विभाग के अनुसार इस प्रकार मोबाइल नंबर खाते से जुड़ जाने पर खाते में होने वाले लेनदेन की जानकारी ग्राहक को SMS के माध्यम से मिल जाएगी।  जिससे पोस्ट ऑफिस में होने वाले फ्रॉड रुकेंगे और ग्राहकों को अनावश्यक परेशानी भी नहीं होगी। .

पोस्ट ऑफिस में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे ? (How to Link Mobile number in Post office) 

        यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में नहीं जुड़ा है तो आपको KYC फॉर्म भरकर साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।

तो जल्दी से आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा दे और हमें फॉलो करना नहीं भूले।    

Thanks

Postal Dost.

Tag: post office me mobile number kaise jode?