पोस्ट ऑफिस में COD पार्सल बुक कैसे करे?  How to Book COD in Post office?

पोस्ट ऑफिस में COD पार्सल बुक कैसे करे? How to Book COD in Post office?

 COD Means Cash On Delivery. 

इंडिया पोस्ट अधिकारी अपने Bulk ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा देता है, जो 50,000/- रु.रुपये तक की राशि तक के पार्सल पर पैसे कलेक्ट कर भुगतान करने की सुविधा देता है।  

COD भेजने के लिए चार्ज कितना लिया जाता है ? 

        केश ऑन डिलीवरी पार्सल को भेजने के लिए आपसे स्पीड पोस्ट / बिज़नेस पार्सल वाला चार्ज लिया जाता है।  COD का अलग से कोई चार्ज नहीं लगता है।  

COD पर भेजने वाले से लिया जाने वाला चार्ज - 

    6500 रूपए तक  COD वैल्यू पर  - 1.6% of the CoD Value recovered
    6501 से 50000 तक के COD वैल्यू पर -  Rs. 100/- + 1% of amount exceeding Rs. 6,500/-

COD प्राप्तकर्ता से केवल लिखी हुई राशि ही ली जाती है।  ऊपर दिए गए चार्ज भेजने वाले से वितरण होने पर ही अलग से लिए जाते है।  

आप COD कैसे बुक कर सकते है? (How to Book COD in Post Office- Process)

पोस्ट ऑफिस में COD पार्सल आप दो तरीके से भेज सकते है।  पहला और पुराना तरीका है VPP जिसमे किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन और दूसरी प्रक्रिया नहीं होती है।  VPP कैसे बुक करते है उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारा यूट्यूब वीडियो देख सकते है।  क्लिक करे 

दूसरा तरीका है COD यानि Cash on Delivery parcel - 
इसके लिए आपका पोस्ट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है साथ ही कुछ पैसा आपको एडवांस जमा करना होता है। तो जानते है

COD रजिस्ट्रेशन से लेकर पेमेंट तक का प्रोसेस - 

    सबसे पहले आपको अपने डाकघर के मंडल ऑफिस में आपका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। साथ ही आपका एडवांस BNPL का रजिस्ट्रेशन भी होगा। इसके लिए आपको मिनिमम 2000 का चेक देना होगा। ये पैसा आपके BNPL खाते में जमा होगा जिससे आप जब पार्सल भेजेंगे तो उसका चार्ज उसी खाते से कटेगा। रोकड़ देकर आप COD पार्सल नहीं भेज सकते है, और ये बैलेंस ख़त्म होने पर आपको अपने पोस्ट ऑफिस से वापस रिचार्ज इस BNPL खाते में करवाना होगा।  
    रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका बिलर id बन जायेगा जिस पर आपका COD का पैसा ऑनलाइन आएगा।  
    अब आप अपने पोस्ट ऑफिस में पार्सल पैक करके उस पर COD Biller Id और BNPL Customer ID लिखकर काउंटर पर लेकर जायेंगे तो आपका पार्सल बुक कर दिया जायेगा और वितरण के लिए आगे भेज दिया जायेगा।  
    आपका COD पार्सल वितरण होने के बाद आपका पैसा आपके biller ID अकाउंट में जमा होता रहेगा। आप अपनी इच्छानुसार इस पैसे को अपने POSB खाते में या चेक से ले सकते है।  
    COD कमीशन के लिए मासिक बिल आपको दिया जायेगा जो आपको डाकघर में जमा करवाना होगा।  

 और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर COD booking का वीडियो देख सकते है।  
OR
Visit the Official page of India Post- https://www.indiapost.gov.in/MBE/Pages/Content/COD.aspx

POSTAL DOST 


Tags - post office cash on delivery service,cash on delivery post office,post office cod delivery,cod delivery courier,post office se parcel kaise bheje 

What is DIGIPIN? How to generate DIGIPIN online free?

What is DIGIPIN? How to generate DIGIPIN online free?

 India Post launched its DIGIPIN system for the public, now one can use this Digipin webpage and check their Digipin free. 

in the future, it will be replaced with a 6-digit PINCODE  system. 

what is DIGIPIN? 

it is a geo-based location 10-digit code that will be used for your post-delivery at the exact location. 

Check your DIGIPIN Here- https://digipin.cept.gov.in/


ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 10th Pass |  GDS Recruitment 2024 Notification  | BPM GDS Bharti 2024

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 10th Pass | GDS Recruitment 2024 Notification | BPM GDS Bharti 2024

 The applications are to be submitted online at - https://indiapostgdsonline.gov.in.

 

Si NoActivitiesSchedule
i.  Registration       and     submission       of online applications15.07.2024 to 05.08.2024
ii.                   Edit/Correction window06.08.2024 to 08.08.2024

Click here for complete notification and Process- 

Download GDS Recruitment 2024 Notification  (Total Pages 37) 

https://drive.google.com/file/d/1MwIx6SWd9SuPF0vwPsXzkB4qkWJX_D7x/view?usp=sharing 



NSC Accrual Interest Calculator (Change Interest Rates)

National Saving Certificates 
Post Office NSC Interest Calculator
Principal
Interest Rate
Mobile AppPOSTAL DOST
Interest Compounding
1st Year Interest
2nd Year Interest
3rd Year Interest
4th Year Interest
5th Year Interest
Total Maturity Value




बैंक या पोस्ट ऑफिस सभी खातों से काटे जायेंगे 456 रूपए | PMSBY and PMJJBY Premium Auto Renewal

बैंक या पोस्ट ऑफिस सभी खातों से काटे जायेंगे 456 रूपए | PMSBY and PMJJBY Premium Auto Renewal

      दोस्तों आपका अगर पोस्ट ऑफिस या बैंक कहीं पर भी खाता है तो यह लेख आपके लिए हैं। 

    आपको बता दें कि यदि आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना स्कीम ले रखी है तो इस बीमा का प्रति वर्ष का जो प्रीमियम है वह 31 May को काटा जाएगा। इसीलिए आप अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस डालें। यदि आपने एक खाते से अधिक खाते पर यह पॉलिसी ले रखी है तो इसका फायदा केवल आपको एक ही बार मिलेगा इसीलिए आप एक से अधिक खातों पर यदि आपने Insurance policy ले रखी है तो सभी खातों पर बंद करवा लें केवल एक खाते पर ही यह पॉलिसी जारी रखें। 

    यदि आपकी आयु 18 से लेकर 50 साल के बीच में है तो आप PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंदर एनरोलमेंट करवा सकते हैं या फिर 18 से 70 साल के बीच में आयु है तो फिर आप PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में करवा सकते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम सालाना ₹20 है जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सालाना प्रीमियम 436 यहां पर है। 

बैंक या पोस्ट ऑफिस सभी खातों से काटे जायेंगे रूपए