PPF withdrawal - PPF में 15 साल से पहले पैसा कैसे मिलेगा? Public provident fund withdrawal rules

        PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक बहुत ही पसंदीदा जमा योजना है। वैसे तो यह Saving Scheme 15 साल के लिए होती है लेकिन यहाँ पर आपको लोन (Loan) और निकासी (Withdrawal) का ऑप्शन मिलता है। PPF Loan और PPF Withdrawal दोनों के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है। PPF Loan के लिए यहाँ क्लिक कर आप हमारा लेख पढ़ सकते है। इस लेख में हम PPF account withdrawal procedure के बारे में जानेंगे।

पीपीएफ खाते से निकासी के नियम - Public Provident Fund Withdrawal Rules -

    PPF account से withdrawal करने से पहले आपको इसके नियम (ppf withdrawal rules) को जानना जरुरी है। PPF एक long term Deposit scheme है तो आपको ppf से पैसे निकालने के लिए PPF Rules को मानना होगा -

1. PPF withdrawal after 5 years - खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर पांच वर्षों के बाद आप PPF Account से ppf withdrawal amount ले सकते है। (यदि आपका पीपीएफ खाता 2016-17 के दौरान खुला है तो निकासी 2022-23 के दौरान यानि 1 अप्रैल 2022 से या उसके बाद की जा सकती है)

जैसे - PPF Account Opening Date from 01-04-2016 to 31-03-2017 तो Withdrawal available from 01-04-2022

2. PPF Withdrawal Calculator - निकासी की राशि पिछले चौथे वर्ष के अंत में जो बैलेंस था या पिछले वर्ष के अंत में जो बैलेंस था, उसका 50% दोनों में से जो भी कम हो, लिया जा सकता है।

PPF withdrawal amount calculator Example - 
If public provident fund Account Opening Date from 01-04-2016 to 31-03-2017

And Balance on 31-03-2019 = 1,00,000 |...| 31-03-2022 = 2,00,000

तो इस कंडीशन में PPF Withdrawal amount in 2022-23 = 50,000

नीचे दी गयी फोटो से आपको से easily समझ आ जायेगा -



3. PPF निकासी आवृति (public provident fund scheme withdrawal rules) - PPF खाता से एक वित् वर्ष में केवल एक बार ppf half withdrawal की अनुमति होती है। इसीलिए जब भी आपको ppf account amount withdrawal करना हो तो पहले ही योजना बनाकर पी पी एफ से विथड्रावल करे।

SSY Withdrawal Rules | सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे मिलेगा पैसा ? - Click Here

4. PPF एक्सटेंशन के समय कैसे होगा विथड्रावल (ppf withdrawal after extension) - यदि आपने अपना PPF खाता एक्सटेंड करवा रखा है तो उस दशा में भी आपको साल में एक बार partial withdrawal from ppf मिल जाता है। Public provident fund partial withdrawal rules के अन्तर्गत आपको यहाँ पर एक्सटेंशन के समय जो बैलेंस होता है उसका 60% यहाँ मिल जाता है।

5. महत्वपूर्ण (public provident fund withdrawal rules and process)- क्योकि ये एक विथड्रावल है तो PPF Loan की तरह न तो इसको वापस जमा करना होता होता है और न ही आपको इस राशि पर कोई ब्याज देना पड़ता है।

PPF withdrawal form (ppf account se withdrawal kaise kare) - 

    PPF खाते से पैसे निकालने के लिए (ppf withdrawal after 7 years) आपको form c ppf withdrawal का फॉर्म भरकर देना होता है। ये फॉर्म (form c ppf withdrawal) आपको पोस्ट ऑफिस से मिल जायेगा या फिर आप लिंक से free डाउनलोड भी कर सकते है।





If you like this page then follow us 

Thank You
Postal Dost
Youtuber | Blogger | 

Some Important Tags : withdrawal from public provident fund | ppf withdrawal rules in hindi | ppf withdrawal online | ppf withdrawal rules 2022 | | ppf withdrawal application | ppf a/c withdrawal rules | ppf withdrawal before maturity | ppf withdrawal before 5 years | ppf withdrawal before maturity rules | ppf withdrawal conditions |  ppf withdrawal criteria | form c ppf withdrawal | ppf withdrawal documents required |  ppf withdrawal details | ppf withdrawal eligibility | ppf withdrawal form post office | p p f withdrawal rules | ppf account withdrawal rules | ppf account withdrawal rules in hindi |  ppf account withdrawal conditions | ppf account withdrawal after 5 years | ppf account loan and withdrawal rules | withdrawal from ppf a/c | 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments