समय के साथ पोस्ट ऑफिस ने बहुत बदलाव किये और अपने ग्राहकों को बैंको जैसी सुविधा देना शुरू किया है। अब पोस्ट ऑफिस का IFSC कोड आ गया है और किसी भी बैंक से पोस्ट ऑफिस में पैसा ट्रांसफर करना बहुत आसान हो गया है।
अब से नयी बनने वाली सभी पासबुक में पोस्ट ऑफिस IFSC code भी लिखा हुआ आएगा। जिससे ग्राहकों को बहुत सुविधा यहाँ होगी।
हम यूट्यूब पर पोस्टल दोस्त चैनल के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाते है तो आप हमारा चैनल सब्सक्राइब कर सकते है।
नई पासबुक का प्रारूप निम्न होगा।
Postal Dost
Tags: post office new passbook, post office passbook details, post office passbook form, post office passbook lost, post office schemes, India post service,
0 Comments:
We Welcome Your Comments