Post office Fixed Deposit Renewal | पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आगे कैसे बढ़ाये? | Time Deposit scheme

         पोस्ट ऑफिस में समय के साथ बहुत परिवर्तन हुए है। अब आप पोस्ट ऑफिस गए बिना ही पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट (post office fixed deposit) का खाता खोल सकते है। फिक्स्ड डिपाजिट को आगे बढ़ा सकते है। और आपको डाकघर एफडी पर ऑटोमैटिक आगे बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस ऑटो रिन्यूअल (FD Auto Renewal) के बारे बताने से पहले आपको हम संक्षिप्त में फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (Post office FD Scheme) के बारे में बता देते है।  

         पोस्ट ऑफिस में कोई भी उम्र का व्यक्ति टाइम डिपाजिट (Post office TD) खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट को टाइम डिपाजिट (time deposit account) के नाम से जाना जाता है। आप अपने बच्चे के नाम से (minor account) भी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट खाता खोल सकते है।  

        पोस्ट ऑफिस में 1 साल , 2 साल, 3 साल और 5 साल की फिक्स्ड डिपाजिट खोल सकते है। 1 साल से छोटी एफडी यहाँ नहीं खुलती है। कोई भी फिक्स्ड डिपाजिट को आप खाता खोलने के 6 महीने बाद में तोड़ कर (Post office fd premature close) पैसे ले सकते है।  

Open Online FD in post office - Click here

        सभी फिक्स्ड डिपाजिट में ब्याज आपको हर साल दे दिया जाता है। यह ब्याज आप अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते (Post office saving account) या बैंक खाते (Bank saving account) में ले सकते है।  

अगर आप Post office एफडी को आगे बढ़ाना चाहते है तो केवल मूलधन ही आगे बढ़ेगा।  

        पोस्ट ऑफिस की फिक्स जमा पर 5.5% से लेकर 6.7% तक का ब्याज मिलता है।  

Bank FD vs Post office FD- click here for more detail

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आप निम्न समय सीमा में बढ़ा सकते है - 

    Time Deposit (FD) Account - Within 

1 Year Fixed Deposit (TD)- 6 Months

2 Years Fixed Deposit (TD)- 12 Months

3 & 5 Years Fixed Deposit (TD)- 18 Months

    Renewed Account can be closed Any time.  

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आगे कैसे बढ़ाये ? (how to extend Post office Fixed Deposit)

अगर आपकी FD ऑटो एक्सटेंशन नहीं हुई है तो आपको SB-EXT1 फॉर्म में आवेदन करना होगा। (यहाँ से डाउनलोड करे) 

1. Apply for Extension in SB-EXT1. 

2. Maturity Date will be Change in Same Passbook.

System Auto Renew Fixed Deposit. Maximum 2 Times OR As Instructed.

Instruction Can be Given at the Opening of the Account. No Form is Required. 

ऑनलाइन आगे कैसे बढ़ाये ? (how to renew post office fd online)

    पोस्ट ऑफिस द्वारा अभी ऑनलाइन FD ओपन करने की सुविधा दी जाती है। आगे बढ़ाने  का कोई ऑप्शन आपको ऑनलाइन नहीं मिलेगा लेकिन ऑनलाइन पेपरलेस आप FD कर सकते है।  (click here for process - How to open online FD in post office)

कितना चार्ज लगेगा? (post office fd renew charges) 

पोस्ट ऑफिस FD आगे बढ़ाने का कोई चार्ज नहीं है।  


 Thank You 
Postal Dost. 

Tags: post office fd renewal online, post office fd renewal, post office fd auto renewal, how to keep fd in post office, post office fixed deposit renewal, how to renew post office fd online, how to renew fd in post office, is post office fd auto renewal, post office fd renewal form, post office fd renew benefits, post office fd renew calculator, post office fd renew documents 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments:

We Welcome Your Comments