COD Retail Pay Slip For Payment Instruction (India Post)
Click here to Download the Payment instruction Slip for Sending COD retail parcels through India Post.
Thanks to us By Subscribe Our YouTube channel
POSTAL DOST
DOWNLOAD HERE- https://drive.google.com/uc?export=download&id=1d4IVPNIcLwxjDRvHIXQbjMMa2y70xyI3
Install our app from Play Store- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.blogspot.postaldost&hl=en_IN

How to get ippb account number online by SMS | आईपीपीबी के खाता नंबर और कस्टमर आईडी
अगर आप आईपीपीबी के खाता नंबर और कस्टमर आईडी भूल गए हैं या आपके आईडी गुम हो चुकी है तो आपको अब पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
आप घर बैठे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस 7738062873 पर करेंगे और आपको तुरंत ही आईपीपीबी के द्वारा आपका खाता नंबर(IPPB Account Number) और कस्टमर आईडी (IPPB CIF / Customer ID) भेज दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले आपका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है, रजिस्ट्रेशन के लिए इसी नंबर पर आपको REGISTER लिखकर पहले एक मैसेज करना है, और उसके बाद में आपका रजिस्ट्रेशन हाथों-हाथ यहां पर हो जाएगा।
उसके बाद में आपको वापस एक मैसेज टाइप यहां पर करना होगा -
GETCIF DDMMYYYY(Date of Birth)
example - GETCIF 17102001
यह मैसेज टाइप करके जब आप भेजेंगे तो आपको वापस एक एसएमएस मिलेगा, इसके अंदर आपका खाता नंबर और कस्टमर आईडी होगा। अब आप अपना IPPB मोबाइल बैंकिंग को आराम से यहां पर लॉगिन कर सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल POSTAL DOST पर हमने इसको लाइव वीडियो में बताया है तो वह वीडियो भी आप जाकर देख सकते हैं


पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर - EKYC in POSB
पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के लिए यहां पर बहुत ही अच्छी खबर है। पोस्ट ऑफिस आधार लिंक ई केवाईसी शुरू करने जा रहा है। यह POSB EKYC शुरू होने के बाद में बहुत सारे फायदे यहां पर होने लगेंगे। IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) की तरह आप यहां पर Cash डिपाजिट/ जमा करना हो, विड्रोल करना हो या खाता बंद करना हो या खाता खुलवाना हो, सभी प्रकार की सुविधा आपको ई केवाईसी से मिल जाएगी।
फिर आपको किसी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा, आधार ई केवाईसी होने के बाद में आधार से आपका थंब इंप्रेशन लगेगा और वहां से बायोमेट्रिक वेरीफाई होने के बाद में आपका ट्रांजैक्शन यहां पर हो जाएगा, तो यहां पर फ्रॉड होने की संभावना भी अब नहीं रहेगी और ना ही आपको ज्यादा परेशान होना पड़ेगा क्योंकि अब आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के अंदर जाकर आराम से अपना थंब इंप्रेशन लगाकर विड्रोल या जमा कर पाएंगे।
यह अभी टेस्टिंग फेस के अंदर चल रहा है तो जल्दी ही सभी जगह लागू हो जाएगा इसमें एक-दो महीने का समय लग सकता है तो हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को आप सब्सक्राइब कर लें जहां पर आपको यह सुविधा शुरू होते ही वीडियो मिल जाएगा।

पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2024 से हुई लागु | Post office interest rate october 2024
पोस्ट ऑफिस ने नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू कर दी है हालांकि पिछली ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव यहां पर नहीं किया गया है, लगातार वही ब्याज दरें यहां पर आपको मिलती रहेगी। अधिकतम यहां पर आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज मिलता रहेगा, तो चलिए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में कितना ब्याज आपके यहां पर मिल जाता है। यह ब्याज दरें अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।
पोस्ट ऑफिस MIS यानी मंथली इनकम स्कीम के अंदर आपको 7.4 % ब्याज मिलता रहेगा, इसी प्रकार से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम SCSS के अंदर आपको 8.2% ब्याज मिलता रहेगा।
NSC में यहां पर 7.7 परसेंट ब्याज दर मिलती है इसी प्रकार से 5 साल की फिक्स डिपाजिट FD पोस्ट ऑफिस में करवाने पर आपको 7.5% ब्याज मिलेगा। 3 साल की Post Office Fixed Deposit पर 7.1% तो 2 साल की FD पर आपको 7.0% ब्याज मिल जाता है | यही 2 साल की FD यदि आप महिला के नाम से करवाते हैं तो अलग से महिला सामान बचत पत्र MSSC Scheme है जहां पर आपको 7.5% ब्याज मिल जाएगा |
बात करें 1 साल की FD की तो यहां पर आपको 6.9 परसेंट ब्याज मिल जाएगा और बचत खाते पर यहां पर चार परसेंट ब्याज दर यथावत रखी गई है। 5 साल की RD पर आपको 6.7 परसेंट ब्याज अभी भी मिलता रहेगा। सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आपने निवेश किया है तो यहां पर आपको 8.2 परसेंट ब्याज अभी भी मिलता रहेगा। PPF के अंदर भी किसी प्रकार का बदलाव पिछले 4 सालों में नहीं किया गया है यहां पर आपको 7.1% की ब्याज दर मिलती रहेगी, यदि आप पैसा डबल करने की स्कीम में पैसा डालना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र यानी KVP ले सकते हैं यहां पर आपको 7.5 परसेंट ब्याज मिल जाएगा |
यदि आपने हमारा पोस्ट ऑफिस से जुड़ा यूट्यूब चैनल नहीं देखा है तो POSTAL Dost चैनल पर आप जाकर हमारे पोस्ट ऑफिस से जुड़े सभी वीडियो देख सकते हैं।
post office scheme,post office interest rate october 2024,post office interest rates table 2024,post office interest rate 2024,post office interest rate fd,post office interest rate october 2024 india,post office interest rate october 2024 for senior citizens,post office interest rate oct to dec 2024,post office interest rate oct 2024,post office best interest rate,post office interest rate chart 2024,post office interest rate change,post office interest rates oct 2024