पोस्ट ऑफिस एजेंट - (Post Office Agent)
डाकघर में आप एजेंट बनकर अपना रोज़गार बना सकते है। इसे आप पार्ट टाइम जॉब की तरह या फुल टाइम जॉब दोनों तरह से बना सकते है। पोस्ट ऑफिस द्वारा विभिन्न प्रकार के खाते खुलवाने का काम एजेंट से करवाया जाता है। और एजेंट को तुरंत ही कमीशन दे दिया जाता है। कमीशन के लिए यहाँ महीने के अंत तक रुकने की जरुरत नहीं है। इस लेख में आपको एजेंसी लेने से लेकर रिन्यूअल तक पूरी जानकारी दी जाएगी।
पोस्ट ऑफिस में कितने तरह के एजेंट होते है ? (Type of post office collection agent)
पोस्ट ऑफिस में कुल चार प्रकार के एजेंट बन सकते है। सभी का काम अलग है, नियम अलग है, और कमीशन की दर भी अलग है।
1. पोस्ट ऑफिस एफडी एजेंट/ Post office sas agent /Post office fd agent. (SAS Agent - Standardized Agency System)
2. पोस्ट ऑफिस आरडी एजेंट / Post office RD Agent / Post office MPKBY Agent. (MPKBY - Mahila Pradhan Kshetriya Bachat Yojana)
3. पोस्ट ऑफिस बीमा एजेंट / Post office bima agent / Post office PLI/ RPLI Agent (Postal Life Insurance Agent )
4. पोस्टऑफिस बैंक BC एजेंट / Post office bc agent / IPPB BC agent. (click here)
Click and Read this- पोस्ट ऑफिस आरडी एजेंट कैसे बने ? (MPKBY Agent Kaise Bane)
पोस्ट ऑफिस एजेंट कमीशन (Post office agent ko kitna commission milta hai)
पोस्ट ऑफिस में FD एजेंट को कुल जमा अमाउंट का आधा परसेंट कमीशन (post office agent commission 0.5%) दिया जाता है। ये कमीशन तुरंत ही एजेंट के खाते (Post office Saving Account) में सिस्टम द्वारा जमा कर दिया जाता है। यहाँ पर टीडीएस काटा जायेगा जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर वापस मिल सकता है। उदाहरण के लिए एक लाख की FD करने पर आपको 500 रूपए का कमीशन मिल जाता है।
For Example- 1,00,000x0.5% = Rs 500
Monthly Deposit- 40,00,000 X 0.5 %
Monthly Commission- 20,000 (TDS Applied)
यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि आपको कोई मिनिमम बिज़नेस जरुरी नहीं है। आप जितना काम करेंगे उतना कमीशन (post office agent income) आपको मिल जायेगा।
SAS एजेंट क्या क्या काम कर सकता है ? (Post office agent work/post office agent ka kaam kya hota hai)
पोस्ट ऑफिस एजेंट को ग्राहक से फॉर्म और KYC डॉक्यूमेंट लेकर फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस काउंटर पर जमा करवाना होता है। SAS Agent पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के निम्न खाते खोल सकते है-
1. सभी प्रकार की फिक्स्ड डिपाजिट (Post office Time Deposit/ Fixed Deposit - 1,2,3 And 5 Years)
2. मंथली इनकम स्कीम (MIS- Monthly Income Scheme)
3. राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC- National Saving Certificate)
4. किसान विकास पत्र (KVP- Kisan Vikas Patra)
पोस्ट ऑफिस एजेंट लॉगिन करने की यहाँ जरुरत नहीं होती है। post office agent id यहाँ आपको पोस्ट ऑफिस से शुरू में ही मिल जाएगी। जिसकी सील बनाकर प्रत्येक फॉर्म पर आपको लगानी होगी।
आवर्ती जमा योजना जमा के लिए आपको अलग से MPKBY एजेंसी लेनी होती है। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे)
पोस्ट ऑफिस में एजेंट कैसे बने ? (post office agent eligibility)
पोस्ट ऑफिस एजेंट अप्लाई Documents (post office agent banne ke liye kya karna padta hai)
पोस्ट ऑफिस एजेंट रूल्स ( Renewal of SAS Agency)
Postal Dost
Some Useful Tags : पोस्ट ऑफिस एजेंट का कमीशन | पोस्ट ऑफिस एजेंट रिक्रूटमेंट | post office sas agent kaise bane | how to apply post office agent | post office agent kaise bane 2022 | post office agent ka commission | post office direct agent interview | post office fd agent commission | how to apply for post office agent |
0 Comments:
We Welcome Your Comments