पोस्ट ऑफिस एजेंट - (Post Office Agent -Mahila Pradhan Kshetriya Bachat Yojana)
India Post (Post office) में आप एजेंट बनकर अपना Part Time/ Full Time रोज़गार बना सकते है। पोस्ट ऑफिस द्वारा विभिन्न प्रकार के खाते खुलवाने का काम एजेंट से करवाया जाता है। एजेंट को तुरंत ही कमीशन दे दिया जाता है। कमीशन के लिए यहाँ महीने के अंत तक रुकने की जरुरत नहीं है। इस लेख में आपको एजेंसी (Post office Agency) लेने से लेकर रिन्यूअल (Agency Renewal) तक पूरी जानकारी दी जाएगी।
पोस्ट ऑफिस में कितने तरह के एजेंट होते है ? (Type of post office collection agent)
पोस्ट ऑफिस में कुल चार प्रकार के एजेंट बन सकते है। सभी का काम अलग है, नियम अलग है, और कमीशन की दर भी अलग है।
2. पोस्ट ऑफिस आरडी एजेंट / Post office RD Agent / Post office MPKBY Agent. (MPKBY - Mahila Pradhan Kshetriya Bachat Yojana)
3. पोस्ट ऑफिस बीमा एजेंट / Post office bima agent / Post office PLI/ RPLI Agent (Postal Life Insurance Agent )
4. पोस्टऑफिस बैंक BC एजेंट / Post office bc agent / IPPB BC agent.
Click and Read this- पोस्ट ऑफिस FD एजेंट कैसे बने ? (SAS Agent Kaise Bane)
पोस्ट ऑफिस एजेंट कमीशन (Post office agent ko kitna commission milta hai)
पोस्ट ऑफिस में RD Agent (जिनको MPKBY एजेंट कहते है) को कुल जमा अमाउंट का हर महीने 4% कमीशन (Post office agent commission) दिया जाता है। ये post office rd commission for agent 4%तुरंत ही एजेंट के POSB खाते (Post office Saving Account) में सिस्टम द्वारा जमा कर दिया जाता है। यहाँ पर TDS काटा जायेगा जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर वापस मिल सकता है। उदाहरण के लिए एक हज़ार की RD करने पर आपको 40 रूपए का कमीशन मिल जाता है।
मान लीजिये आप महीने से 200-300 खातों में पैसे जमा करते है तो और उसका कुल अमाउंट महीने का 7,50,000 हो जाता है आपको 4% के हिसाब से 30,000 कमीशन मिल जाता है। एक बार आरडी खाता खोलने के बाद खाता बंद होने तक हर महीने की जमा पर आपको कमीशन मिलता रहता है।
For Example- Monthly RD Collection - 7,50,000x 4% = Rs 30,000
यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि आपको कोई मिनिमम बिज़नेस करना जरुरी नहीं है। आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा कमीशन (post office agent income) आपको मिल जायेगा।
MPKBY एजेंट क्या क्या काम कर सकता है ? (Post office agent work/post office agent ka kaam kya hota hai)
पोस्ट ऑफिस एजेंट को ग्राहक से RD फॉर्म और KYC डॉक्यूमेंट लेकर फॉर्म भरकर पहले पोस्ट ऑफिस में RD Account खुलवाना होता है। RD Agent पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के केवल आरडी खाते ही खोल सकते है। उसके बाद हर महीने ग्राहकों से आरडी खाते के पैसे लेकर उनके आरडी खाते में जमा करवाना होता है।
पोस्ट ऑफिस आरडी एजेंट को एजेंट पोर्टल पर लॉगिन करके RD Lot / RD Schedule बनाने पड़ते है। एक आरडी लोट में कितने ही खाते हो सकते है लेकिन Cash Schedule में मैक्सिमम अमाउंट बीस हज़ार ही हो सकता है। Post office agent id यहाँ आपको पोस्ट ऑफिस से शुरू में ही मिल जाएगी। जिसकी सील बनाकर प्रत्येक फॉर्म और RD lot पर आपको लगानी होगी।
0 Comments:
We Welcome Your Comments