PLI Online Payment kaise kare | Postal life insurance | डाक जीवन बीमा | RPLI Insurance Premium
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पेमेंट (pli online payment kaise kare)
2. बचत खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा से (Auto Pay from Saving Account)
pli online pay के अलावा आपको ऑटो डेबिट की सुविधा भी मिलती है। ऑटो डेबिट के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते है।
(1) POSB खाते से - अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस बचत खाता है तो आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से PLI / RPLI ऑटो डेबिट के लिए PLI SI फॉर्म भर कर दे सकते है । (POSB के 12 फायदों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करे)
(2) IPPB खाते से - IPPB मोबाइल बैंकिंग एप में DOP सर्विसेज में आपको ऑटोडेबिट की सुविधा मिल जाती है।
3. बिना रजिस्ट्रेशन के पेमेंट (pli online payment kaise kare)
Pli online pay premium के लिए आपको बिना यूजर आईडी बनाये भी पेमेंट करने के ऑप्शन मिलते है-
Post office Saving Account से -
(1) पोस्ट ऑफिस काउंटर पर बचत खाते से।
(2) POSB इंटरनेट बैंकिंग से।
IPPB Saving Account से - (how to pay pli premium through ippb)
(1) काउंटर या पोस्टमैन के पास
(2) IPPB Mobile Banking app से
ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखे - (how to pay pli online video)
Watch this Video
Question and Answer-
1. PLI online payment charges?
Answer: if you pay with Credit Card/ paytm/phonepe/gpay wallet then there are some MDR charges. (Click here for charges)
2. pli online payment app?
Answer: there is no specific app for pli online payment, but you can use the Postinfo app developed by the Department of Posts, India.
3. how to pay pli online without registration?
Answer: There are many options that are mentioned in the above paragraph.
4. can I pay pli premium in advance?
Yes, and if you pay more than six months in advance, you will get a cash rebate.
5. what if pli online payment failed?
Don't worry, it will be refunded in your account within 3 working days.
6. how to download pli premium paid receipt?
You can Download Yearly statement- pli premium paid statement download Process- Click Here
Follow us
Postal Dost.
Tags: process to pay pli online, can i pay pli premium online, how to make online payment of pli premium,
PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id | Generate pli customer id
PLI Customer ID क्या है? (what is customer id in pli login)
PLI Customer ID कैसे बनाते है (PLI customer id creation)
PLI Customer ID बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते (unable to generate pli customer id)
अब IPPB से PLI-RPLI प्रीमियम का पेमेंट करे ऑनलाइन | IPPB se PLI ka payment |
PLI ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे ? (pli payment through ippb)
OTHERWISE, You Can watch this pli online payment video -
IPPB से PLI पेमेंट का चार्ज (ippb se pli ka payment charges)
प्रीमियम भुगतान के अलावा और सुविधाएं (Available Other Options)
PLI प्रीमियम autopay कैसे सेट करे ? (PLI Standing Instruction/ PLI Autopay Set)
PLI Bonus Calculator And PLI Bonus Rate 2022 | डाक जीवन बीमा | PLI Maturity Calculator
PLI - डाक जीवन बीमा बोनस कैलकुलेटर (PLI Bonus Calculator) -
PLI Policy पूरी होने पर कितना अमाउंट (pli maturity calculator) मिलेगा। इसका अंदाज़ आप इस PLI bonus calculator से लगा सकते है। हालाँकि बोनस रेट चेंज होने पर amount भी change हो जाता है। जिस साल का जितना pli बोनस रेट होता है वो आपको मिल जाता है। पॉलिसी लेते समय जो रेट होती है वो ही फिक्स नहीं रहती है। PLI Maturity Amount Calculator के लिए आपको बोनस रेट पता होनी चाहिए, सभी pli plan की बोनस रेट (pli bonus rate 2022) नीचे दी हुई है।
Rate of Bonus - 5200 Per Lac Per Year
Policy Duration - 19 Year
Sum Assured (Insurance Cover) - 5 Lacs
Total Bonus = Bonus Rate for 1 Lac X Policy Duration X Sum Assured
= 5200 x 19 x 5
= 4,94,000/-
Total Maturity – Sum Assured + Total Bonus
= 500000+4,94,000
= 9,94,000-
PLI Loan Process in Hindi- Click Here
डाक जीवन बीमा बोनस रेट 2021-2022 (PLI bonus rate 2022)-
Whole Life Assurance (WLA-Suraksha) - 7600/Y/L
Endowment Assurance (EA-Santosh) -5200/Y/L
Convertible Whole Life Assurance (CWLA-Suvidha)- WLA/EA Bonus
Anticipated Endowment Assurance (AEA-Sumangal)- 4800/Y/L
Joint Life Assurance (Yugal Suraksha)- 5200/Y/L
Children Policy (Bal Jeevan Bima) - 5200/Y/L
PLI Loan Process in hindi | PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है? PLI Loan Calculator
1. PLI पॉलिसी पर लोन कैसे मिलता है ? ( PLI loan procedure in Hindi)
2. PLI पर लोन किसको मिल सकता है ? (PLI loan eligibility)
3. PLI पॉलिसी पर लोन कितना मिलता है ? (How much loan can I get from PLI?)
4. PLI लोन अमाउंट ऑनलाइन कैसे कैलकुलेट करे ? (PLI loan amount calculator)
5. डाक जीवन बीमा लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ? (PLI loan Documents)
6. PLI लोन पर ब्याज और लोन अमाउंट कैसे जमा होगा ? (PLI loan interest Payment and PLI loan repayment online)
7. PLI लोन फॉर्म कैसे भरे ? ( PLI Loan application form fill up)
8. PLI Loan form और RPLI Loan फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ? ( PLI loan application download)
How to Download PLI Statement Online | हिंदी में पूरी जानकारी | Postal Life Insurance
नमस्कार, अगर आप भी एक वेतनभोगी (Salaried Person) है और इनकम टैक्स बचाने के लिए PLI (Postal Life Insurance) या RPLI Policy (Rural Postal Life Insurace) करवा रखी है तो हर साल आपको अपने DDO या वेतन आहरण अधिकारी को PLI Premium Paid Certificate देना होता है। इसके लिए अधिकांश ग्राहक अपनी PLI Receipt पासबुक की फोटोकॉपी देते है, लेकिन उसमे कही बार पुरी रसीदे नहीं होती है। और ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट की रसीदें नहीं मिलती है तो उसके लिए आप पोस्ट ऑफिस से pli statement for income tax ले सकते थे। ग्राहकों की सुविधा के लिए अब pli yearly statement ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है।
अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वो इस pli account statement सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते है। तो आज के इस लेख में जानते है कि आप पीएलआई का सालाना स्टेटमेंट (pli annual statement download) कैसे ले सकते है। आरपीएलआई के लिए भी सामान प्रक्रिया से आप RPLI statement download कर सकते है।
Read This Article- PLI Customer ID कैसे बनाये? How to create pli customer id
यह pli statement form PDF में जेनेरेट होगा जिसे आप कही से भी प्रिंट ले सकते है।
PLI Statement डाउनलोड कैसे करे ? (How to Download PLI statement)
PLI paid statement के लिए आपके पास PLI कस्टमर पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड होने चाहिए। ये वही PLI Customer ID है जिससे आप PLI premium online payment करते है। Postal Life Insurance Customer पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको नीचे बताये अनुसार Tools & Utilies में Income Tax Certificate Option पर क्लिक करना है। उसके बाद आपसे पॉलिसी नंबर और जिस वित् वर्ष (financial Year) का statement लेना है उसको select करना है। 2018-2019 से pli statement online उपलब्ध है। आपकी एक से अधिक पालिसी है तो भी इस एक ही customer ID से स्टेटमेंट निकाल सकते है। Get Certificate पर क्लिक करते है आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।
एक से अधिक PLI की customer ID Merge कैसे करे - पढ़िए
Income Tax Certificate Download का ऑप्शन नहीं मिल रहा है ?
अगर आपको PLI Login में ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आपको बता दे कि ये सुविधा आपको केवल डेस्कटॉप मोड (Desktop Mode) में ही मिलेगा। तो इस स्टेटमेंट के लिए आपको या तो अपने कंप्यूटर में लॉगिन करना होगा या अपने मोबाइल में क्रोम को डेस्कटॉप मोड में ओपन करके डाउनलोड कर पाएंगे।
और अधिक सहायता के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर यहाँ क्लिक करके वीडियो देख सकते है।
PLI payment statement का चार्ज और फॉर्म ? (pli premium paid certificate charges & Form )
इस pli premium paid statement को प्राप्त करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है। न ही कोई फॉर्म भरना है। ऑनलाइन डाउनलोड करने का भी कोई चार्ज नहीं है। साल में आप कितनी ही बार सर्टिफिकेट ले सकते है।
Thank You
Tags: premium paid certificate pli,,pli income tax certificate,download pli financial statement,how to download pli financial statement,pli premium paid certificate online,pli premium paid statement,how to get pli premium paid statement online,how to get pli premium paid statement,how to download pli statement,postal life insurance,pli statement download,pli statement online,pli statement,pli