MSSC समय से पहले बंद कैसे होगा? Mahila samman savings certificate premature withdrawal

Mahila Samman savings certificate premature withdrawal Process and Rules -

MSSC यानि महिला सम्मान सेविंग स्कीम में यदि आपने निवेश किया या करने जा रहे है तो आपके इसके समयपूर्व भुगतान के बारे में पता होना चाहिए।  जिससे आवश्यक होने पर आप भुगतान ले सकते है। इस स्कीम में 2 प्रकार से premature close करवाया जा सकता है - 

निम्नलिखित मामलों में खाता 2 साल से पहले बंद करने पर भी पूरा ब्याज यानि 7.5% से मिलेगा-   

1. खाताधारक की मृत्यु पर;

2.खाताधारक की जीवन-घातक बीमारियों में चिकित्सा सहायता या अभिभावक की मृत्यु के बाद, आदेश द्वारा और लिखित रूप में दर्ज किए जाने वाले कारणों से, खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दे सकता है।

खाता खुलने के 6 महीने बाद सामान्य परिस्थियों में खाता बंद किये जाने पर - 

खाता खोलने की तारीख से छह महीने पूरे होने के बाद किसी भी समय किसी खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जा सकती है। इस दशा में खाताधारक को स्कीम के ब्याज से 2 % ब्याज दर कम मिलेगी। जिससे यहाँ प्रभावी ब्याज दर 5.5% हो जाएगी।   




Read this Article for complete details- https://postaldost.blogspot.com/2023/04/mahila-samman-savings-certificate-2023.html


Tags:- mahila samman premature withdrawal,mahila samman savings certificate premature withdrawal, mahila samman yojana premature withdrawal, mssc scheme premature close,

how to Open MIS online in Post office? MIS Account ऑनलाइन कैसे  खोले ?

how to Open MIS online in Post office? MIS Account ऑनलाइन कैसे खोले ?

          पोस्ट ऑफिस में अब आप Online MIS, Online MSSC महिला सामान सेविंग सर्टिफिकेट और ऑनलाइन सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट का खाता खोल सकते हैं। 

         इसके लिए आपके पास में पोस्ट ऑफिस का बचत खाता होना चाहिए और साथ में आपको उस खाते पर नेट बैंकिंग लेनी होगी। 

        वर्तमान में यह सुविधा पोस्ट ऑफिस की मोबाइल बैंकिंग पर नहीं मिलेगी केवल आपको नेट बैंकिंग पर ही यह सुविधा मिल पाएगी। नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है उन सभी के वीडियो आपको हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर मिल जाएंगे। 

MIS Account ऑनलाइन कैसे  खोले ? (how to Open MIS online)

        पोस्ट ऑफिस MIS- Monthly income scheme (post office MIS scheme) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए  सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा।  URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/

        पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे लास्ट ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। 
        यहाँ पर आपको Post Office MIS account के लिए Service Request में  "Open a MIS Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। MIS Amount जिसकी Online MIS (Post Office MIS khata) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
        अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office MIS account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और MIS खाता (online Post Office MIS Account) के Number आ जायेंगे।

KVP खाता खोले ऑनलाइन - Click here 

MIS Account Opening Live- watch video Now- 


    और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे कि आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ी सारी जानकारी समय पर और सही तरीके से मिल सकें धन्यवाद

Senior Citizen Savings Scheme- SCSS स्कीम में आये नए नियम जो जानना जरुरी है। तुरंत हुए लागु

        जैसा कि बजट 2023 में घोषणा की गयी थी कि SCSS में अधिकतम जमा (SCSS Maximum limit) की लिमिट को यहाँ बढ़ाया गया है और इस के लिए आदेश 31 मार्च को जारी हो गए है। अब आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS Scheme) में 30 लाख तक जमा करा सकेंगे।  पहले ये लिमिट केवल 15 लाख थी।  

    इस स्कीम में आपको सर्वाधिक ब्याज 8.2% मिल रहा है। 

क्या है SCSS स्कीम ?

        इस SCSS स्कीम में कोई भी सीनियर सिटीजन यानि 60 साल से ऊपर का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।  SCSS Account बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुल जाता है। यहाँ सरकार आपको हर तीन तीन महीने से ब्याज देती है। ये ब्याज आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में या सीधे बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। खाता 5 साल के लिए खुलता है। एक परिवार में जितने सीनियर सिटीजन है सभी अलग अलग SCSS खाता खुलवा सकते है। खाता खुलवाने पर आपको पासबुक दी जाती है।  

        इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस भी काटा जाता है।  

और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर हमारा वीडियो देख सकते है- 

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे -


 

Difference between NSC and FD | Post office FD and NSC |  सरल भाषा में

Difference between NSC and FD | Post office FD and NSC | सरल भाषा में

         पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट और NSC में क्या अंतर है आपको निम्न सारणी से पता चल जायेगा।  हमने हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर इसका वीडियो अपलोड कर दिया है।  आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है - क्लिक करे और देखे  

Post office Fixed Deposit FD/TD

Post office NSC

Time Deposit

National Savings Certificate

Duration 1,2,3 & 5 Years

Only 5 Years

Single Deposit Scheme

Single Deposit Scheme

Anyone Can Open

Anyone Can Open

6.7% interest in 5 Year TD *Nov22

6.8% Interest rate

Minimum amount- 1000

Minimum amount- 1000

Passbook facility

Passbook facility

Online and any post office

Online and any post office

Interest Paid- Yearly

Interest paid on Maturity

Tax Rebate in 5-Year TD

Tax rebate

Agent available

Agent Available

Premature Closed- Yes

No

Renewal – Yes

No

Return on 1 lakh =134350

Return on 1 Lakh= 138950



Thank You =
Postal Dost

Tags: difference between nsc and fd, difference between nsc ppf and fd, is fd better than nsc, which is best fd or nsc, difference between fd and nsc, nsc vs fd calculator, comparison between nsc and fd, compare nsc and fd, difference between nsc and fd in post office, difference between post office fd and nsc|

Post office Fixed Deposit Renewal | पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आगे कैसे बढ़ाये? | Time Deposit scheme

         पोस्ट ऑफिस में समय के साथ बहुत परिवर्तन हुए है। अब आप पोस्ट ऑफिस गए बिना ही पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट (post office fixed deposit) का खाता खोल सकते है। फिक्स्ड डिपाजिट को आगे बढ़ा सकते है। और आपको डाकघर एफडी पर ऑटोमैटिक आगे बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस ऑटो रिन्यूअल (FD Auto Renewal) के बारे बताने से पहले आपको हम संक्षिप्त में फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (Post office FD Scheme) के बारे में बता देते है।  

         पोस्ट ऑफिस में कोई भी उम्र का व्यक्ति टाइम डिपाजिट (Post office TD) खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट को टाइम डिपाजिट (time deposit account) के नाम से जाना जाता है। आप अपने बच्चे के नाम से (minor account) भी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट खाता खोल सकते है।  

        पोस्ट ऑफिस में 1 साल , 2 साल, 3 साल और 5 साल की फिक्स्ड डिपाजिट खोल सकते है। 1 साल से छोटी एफडी यहाँ नहीं खुलती है। कोई भी फिक्स्ड डिपाजिट को आप खाता खोलने के 6 महीने बाद में तोड़ कर (Post office fd premature close) पैसे ले सकते है।  

Open Online FD in post office - Click here

        सभी फिक्स्ड डिपाजिट में ब्याज आपको हर साल दे दिया जाता है। यह ब्याज आप अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते (Post office saving account) या बैंक खाते (Bank saving account) में ले सकते है।  

अगर आप Post office एफडी को आगे बढ़ाना चाहते है तो केवल मूलधन ही आगे बढ़ेगा।  

        पोस्ट ऑफिस की फिक्स जमा पर 5.5% से लेकर 6.7% तक का ब्याज मिलता है।  

Bank FD vs Post office FD- click here for more detail

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आप निम्न समय सीमा में बढ़ा सकते है - 

    Time Deposit (FD) Account - Within 

1 Year Fixed Deposit (TD)- 6 Months

2 Years Fixed Deposit (TD)- 12 Months

3 & 5 Years Fixed Deposit (TD)- 18 Months

    Renewed Account can be closed Any time.  

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आगे कैसे बढ़ाये ? (how to extend Post office Fixed Deposit)

अगर आपकी FD ऑटो एक्सटेंशन नहीं हुई है तो आपको SB-EXT1 फॉर्म में आवेदन करना होगा। (यहाँ से डाउनलोड करे) 

1. Apply for Extension in SB-EXT1. 

2. Maturity Date will be Change in Same Passbook.

System Auto Renew Fixed Deposit. Maximum 2 Times OR As Instructed.

Instruction Can be Given at the Opening of the Account. No Form is Required. 

ऑनलाइन आगे कैसे बढ़ाये ? (how to renew post office fd online)

    पोस्ट ऑफिस द्वारा अभी ऑनलाइन FD ओपन करने की सुविधा दी जाती है। आगे बढ़ाने  का कोई ऑप्शन आपको ऑनलाइन नहीं मिलेगा लेकिन ऑनलाइन पेपरलेस आप FD कर सकते है।  (click here for process - How to open online FD in post office)

कितना चार्ज लगेगा? (post office fd renew charges) 

पोस्ट ऑफिस FD आगे बढ़ाने का कोई चार्ज नहीं है।  


 Thank You 
Postal Dost. 

Tags: post office fd renewal online, post office fd renewal, post office fd auto renewal, how to keep fd in post office, post office fixed deposit renewal, how to renew post office fd online, how to renew fd in post office, is post office fd auto renewal, post office fd renewal form, post office fd renew benefits, post office fd renew calculator, post office fd renew documents 
MIS Premature Close Rules and Penalty | Post office मासिक आय योजना समयपूर्व बंद कैसे करे ?

MIS Premature Close Rules and Penalty | Post office मासिक आय योजना समयपूर्व बंद कैसे करे ?

     मासिक आय योजना (monthly income scheme by post office) काफी लोकप्रिय स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा चलायी जाती है। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 4.5/9.0 Lacs तक निवेश कर सकता है। यह स्कीम 5 साल के लिए होती है, जिसमे एक साथ पैसा जमा करवाने पर हर महीने ब्याज आपको दिया जाता है। अभी इस पर ब्याज दर 6.6% है और एक लाख जमा करवाने पर हर महीने 550 रूपए  ब्याज मिलता है।  

    इस MIS खाते को आप खोलने के 1 साल बाद बंद करवा सकते है।   

समयपूर्व बंद कैसे करे ? (Post office mis premature closure)

    वैसे तो ये खाता 5 साल के बाद होता है लेकिन अगर आवश्यक है तो आप 1 साल के बाद इसे premature Close करवा सकते है।  लेकिन इसके लिए आपको अपने मूलधन यानि जमा राशि से कुछ राशि पेनल्टी (post office mis premature closure penalty) के रूप में कटवानी होगी।  

कितनी लगेगी पेनल्टी ? (Post office mis premature closure calculator)  

    Post office mis premature withdrawal यदि 1 साल के बाद और ३ साल पुरे होने के पहले बंद करवाया जाता है तो आपको 2% MIS Penalty देनी होगी।   

Example :- Deposit Amount = 2,00,000

        2% of 2,00,000 = 4,000

        Final Amount = 1,96,000

        Post office mis premature withdrawal penalty जब खाता 3 साल बाद और 5 साल के पहले बंद करवाया जाता है, तो आपको 1% MIS Penalty देनी होगी।  

Example :- Deposit Amount = 2,00,000

        1% of 2,00,000 = 2,000

        Final Amount = 1,98,000  

Premature closure of MIS account in Post office - Process

    1. Apply for Closure in SB-7A Form. 

    2. Amount can be credited to POSB or Bank A/c

Complete Information about Post office MIS- Click here


Thank You 
Postal Dost 

Tags: post office mis premature application form, post office mis premature application, post office mis premature apply online, post office mis premature break, mis premature withdrawal, post office mis scheme premature withdrawal, post office mis scheme premature closure, post office mis premature exit, post office monthly income scheme details.